हरियाणा की ममता बनी ‘शिफा’- मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान का पर्दाफाश, ब्रेनवॉश कर 100 से ज्यादा लड़कियों का किया धर्मांतरण

फेसबुक से प्रेमजाल, फिर जबरन निकाह और मजहब बदलवाने की डरावनी साजिश

हरियाणा की ममता बनी ‘शिफा’- मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान का पर्दाफाश, ब्रेनवॉश कर 100 से ज्यादा लड़कियों का किया धर्मांतरण

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़े अवैध धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसने पूरे देश को हैरान कर दिया है। आगरा पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर  लिया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अब्दुल रहमान के घर से  हरियाणा की रहने वाली ममता नाम की लड़की को बरामद किया, जिसे वहां जबरन बंधक बनाकर रखा गया था। ममता उस समय हिजाब पहने हुई थी और जब पुलिस ने उसका धर्म पूछा तो उसने खुद को मुस्लिम बताया और अपना नाम “शिफा” बताया। पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान बनाए गए वीडियो और ममता के बयानों से इस रैकेट की गहरी साजिश सामने आई है।

कौन है अब्दुल रहमान कुरैशी?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने धर्मांतरण मामले में आरोपी अब्दुल रहमान कुरैशी को गिरफ्तार किया है, जो इस केस में नामजद 11 आरोपियों में से एक है। कुरैशी ने 12वीं तक ही पढ़ाई की है, लेकिन वह आसानी से अंग्रेजी बोलता है। उसने ‘The Sunnah’ नाम से यूट्यूब चैनल चला रखा है, जहां वह अंग्रेजी में वीडियो अपलोड करता था।

इस चैनल पर उसके 1.69 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और अब तक 1500 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। जांच के मुताबिक, वह इसी यूट्यूब चैनल के जरिए हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने और हिंदू युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करने का काम करता था।

‘100 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुका है’

जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि अब्दुल रहमान अब तक ममता, पल्लवी और सृष्टि जैसी कई युवतियों सहित करीब 100 लोगों का धर्मांतरण करा चुका है। पुलिस को शक है कि इन लोगों को कट्टरपंथ की ओर धकेलने की साजिश थी।

जानकारी के अनुसार, ममता हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है। उसे जुनैद नाम के युवक ने फेसबुक के माध्यम से अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर दिल्ली ले गया। वहां से उसे अब्दुल रहमान के घर पहुंचाया गया, जो इस धर्मांतरण गैंग का सरगना है।

ब्रेनवॉश कर बदला धर्म और नाम

अब्दुल रहमान ने बताया कि इस सिंडिकेट में उसके साथ एक पूरी टीम काम करती थी। वह लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए मौलाना कलीम सिद्दीकी की किताबें पढ़वाता था। अब पुलिस उसके घर से मिली किताबों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच कर रही है।

ममता ने पुलिस को बताया कि अब्दुल रहमान ने उसका ब्रेनवॉश किया, धर्म परिवर्तन कराया और नया नाम “शिफा” रख दिया। इसके बाद उसका निकाह जुनैद से करवाया गया और फिर उसे अब्दुल के घर में बंधक बनाकर रख दिया गया। दिल्ली में मौजूद इस अवैध धर्मांतरण फैक्ट्री से ममता को आगरा पुलिस ने रेस्क्यू किया और मजिस्ट्रेट के सामने उसका 164 के तहत बयान दर्ज करवाया।

जब पुलिस ने अब्दुल रहमान के बेटों से ममता के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। उनका दावा था कि उन्हें नहीं पता यह लड़की कौन है और कहां से आई। ममता ने आजतक के कैमरे पर बताया कि उसे जबरन इस्लाम कबूल कराया गया और जुनैद से निकाह करवाया गया, लेकिन इसका कोई दस्तावेज या प्रमाणपत्र नहीं दिया गया।

जुनैद की गिरफ्तारी

दिल्ली से जुनैद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने ममता को फेसबुक के जरिए प्रेमजाल में फंसाया था। जांच में यह भी पता चला है कि अब्दुल रहमान का यह नेटवर्क सैकड़ों लोगों के धर्मांतरण में शामिल रहा है। पुलिस ने ममता को उसके माता-पिता के पास हरियाणा भेज दिया है। उसकी काउंसलिंग और मेडिकल जांच की जा रही है ताकि वह सामान्य जीवन में लौट सके।

अब्दुल रहमान ने आगरा पुलिस को पूछताछ में बताया कि कई लोग छुपकर स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। पुलिस अब धर्मांतरण से जुड़ी गैंग के बाकी लोगों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version