‘पत्थर बरसाए तो रोटी तोड़ने लायक नहीं बचोगे’: जानें BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने क्यों दिया यह बयान?

कहा, उपद्रव करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है सरकार

अगर पत्थर बरसाए तो रोटी तोड़ने लायक भी नहीं बचेंगे: जानें बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने क्यों दिया यह बयान

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पुलिस पर पत्थर बरसाने या किसी प्रकार का अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है, “अगर पत्थर बरसाए तो रोटी तोड़ने लायक भी नहीं बचेंगे।” रामेश्वर शर्म ने कहा कि मुहर्रम मनाओ, ईद मनाओ, बकरीद मनाओ या कोई और पर्व, लेकिन शांति से और अगर किसी प्रकार का बवाल किया तो किसी लायक नहीं बचोगे।

बख्शे नहीं जाएंगे उपद्रवी

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर पत्थर बरसाओगे, पुलिस पर हमला करोगे, धक्का-मुक्की करोगे तो किसी काम के नहीं रहने दिया जाएगा। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का शासन है। पूरा देश बाबा साहब के बनाए गए कानून से चलता है। यहां किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं ​दी जाएगी। सरकार ऐसा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है। उपद्रव करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जागगा।

क्यों दिया यह बयान

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का यह बयान उज्जैन में हुई घटना को लेकर आया है। मामला प्रतिबंधित मार्ग पर मुहर्रम जुलूस निकालने को लेकर आया है। जानकारी हो कि उज्जैन में प्रतिबंधित मार्ग पर जबरिया मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने जब उन लोगों को पुलिस ने रोका तो बखेड़ा हो गया। जुलूस में शामिल लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। इसमें पांच पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उग्र भीड़ को वहां से खदेड़ा। इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान घोड़ा लेकर कुछ लोग जबरन प्रतिबंधित मार्ग अब्दालपुरा की ओर घुस रहे थे।

भीड़ ने पुलिस से की हाथापाई

जानकारी हो कि मुहर्रम जुलूस का नेतृत्व इरफान उर्फ लल्ला कर रहा था। इस दौरान खजूरवाली मस्जिद चौराहा के पास पुलिस ने रोकना चाहा तो भीड़ हाथापाई पर उतारू हो गई। बैरिकेड तोड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। उपद्रव का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। पुलिस प्रसारित वीडियो व सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version