कर्नाटक के गडग जिले के रहने वाले विशाल कुमार गोकवी ने अपनी पत्नी तहसीन होसोमणि पर गंभीर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ने विवाह के बाद उनसे जबरन धर्म परिवर्तन करवाया और उनकी इच्छा के बिना नाम भी बदल दिया गया। विशाल का कहना है कि वह और तहसीन तीन वर्षों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और दोनों ने नवंबर 2024 में कानूनी रूप से विवाह कर लिया था।
मुस्लिम रीति से दूसरी बार निकाह, वीडियो वायरल
विशाल के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद तहसीन ने उन पर दबाव बनाना शुरू किया कि वह मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार दोबारा शादी करें। रिश्ते में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से विशाल नें अपनी पत्नी की बात मानते हुए 25 अप्रैल 2025 को मुस्लिम रीति से निकाह किया। हालाँकि, विशाल का दावा है कि इस रस्म के दौरान एक मौलवी ने उन्हें उनकी जानकारी के बिना इस्लाम धर्म में परिवर्तित कर दिया और उनका नाम भी बदल दिया गया, जिसके बारे में उन्हें पहले से कोई जानकारी नहीं थी। इस पूरी प्रक्रिया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें उन्हें मुस्लिम परंपरा के अनुसार निकाह करते हुए देखा जा सकता है।
धर्म परिवर्तन के लिए दी धमकी और बनाया मानसिक दबाव
विशाल ने आगे आरोप लगाया कि निकाह के बाद उनका परिवार 5 जून को हिंदू रीति से शादी करने की तैयारी कर रहा था, जिसके लिए तहसीन ने पहले हामी भरी थी। लेकिन बाद में उन्होंने अपने परिवार के दबाव में आकर इनकार कर दिया साथ ही विशाल ने यह भी आरोप लगाया कि तहसीन ने उन्हें धमकी दी कि यदि वह इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं करते, तो वह उन पर बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देंगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि तहसीन और उनकी मां बेगम बानू ने उन्हें कई बार नमाज़ पढ़ने और जमाअत में शामिल होने के लिए मजबूर किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
गोकवी की शिकायत के आधार पर बुधवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह केस भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा से किया गया कृत्य) और धारा 302 (व्यक्ति की धार्मिक आस्था को नुकसान पहुंचाने वाले कार्यों से सुरक्षा प्रदान करने वाला प्रावधान) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।