5 देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, BRICS सम्मेलन में लेंगे हिस्सा; ग्लोबल साउथ में मजबूत होगी भारत की पकड़

5 देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी (Photo - X/@MEAIndia)

5 देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी (Photo - X/@MEAIndia)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी सबसे लंबी विदेश यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। पिछले दस वर्षों में यह उनकी सबसे विस्तृत विदेश यात्रा मानी जा रही है। यात्रा की शुरुआत पीएम मोदी घाना से करेंगे, जिसके बाद वे 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद एंड टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरे में प्रधानमंत्री ब्राजील, अर्जेंटीना और नामीबिया भी जाएंगे। यात्रा के दौरान वे ब्राजील में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्लोबल साउथ के प्रमुख देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करना है।

ब्राजील यात्रा होगी सबसे अहम पड़ाव

कुमारन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का सबसे प्रमुख चरण ब्राजील है, जहां वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के निमंत्रण पर वे वहां राजकीय अतिथि के रूप में जाएंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

17वां ब्रिक्स सम्मेलन रियो में

सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने बताया कि ब्रिक्स का 17वां शिखर सम्मेलन ब्राजील के रियो में आयोजित होगा। इसका मुख्य विषय है, “समावेशी और सतत शासन के लिए वैश्विक दक्षिण सहयोग को मजबूत करना”। उन्होंने यह भी बताया कि अगले वर्ष भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा।

त्रिनिदाद और टोबैगो: ऐतिहासिक अवसर पर दौरा

सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 3-4 जुलाई को प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के आमंत्रण पर त्रिनिदाद और टोबैगो की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इस वर्ष वहां भारतीय प्रवासियों के आगमन की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। गौरतलब है कि देश के वर्तमान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों भारतीय मूल की महिला अधिवक्ता हैं

घाना: 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा

पीएम मोदी 2-3 जुलाई को घाना जाएंगे। भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह यात्रा लगभग 30 वर्षों बाद हो रही है। इस दौरान वे घाना की संसद को संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे।

अर्जेंटीना: रणनीतिक साझेदारी को मिलेगा बल

प्रधानमंत्री 4-5 जुलाई को अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह दौरा राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के आमंत्रण पर हो रहा है। यात्रा के दौरान रक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा, व्यापार और जन-संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी, जिससे भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी

नामीबिया: ऐतिहासिक यात्रा का अंतिम चरण

यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को नामीबिया पहुंचेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी और लगभग 27 साल बाद हो रही है। वे राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी-नदैतवा से मुलाकात करेंगे, संसद को संबोधित करेंगे और देश के संस्थापक स्वर्गीय सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरे से भारत और नामीबिया के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे।

Exit mobile version