प्रियांक खरगे के संघ को बैन करने के बयान पर RSS ने दी प्रतिक्रिया

बैठक के दौरान आंबेकर ने बीजेपी के अध्यक्ष को लेकर इस बड़ी बैठक में चर्चा होने से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे के RSS पर बैन लगाने के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। कल (4 जुलाई) से 6 जुलाई तक दिल्ली में संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक होने जा रही है और उसी पर जानकारी देने के लिए गुरुवार (3 जुलाई) को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रियांक खरगे के बयान पर जवाब दिया है। इस दौरान आंबेकर ने बीजेपी के अध्यक्ष को लेकर इस बड़ी बैठक में चर्चा होने से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया है।

प्रियांक खरगे ने क्या कहा था?

कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कुछ दिनों पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि RSS धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के मूल सिद्धांतों के खिलाफ काम करता है। प्रियांक ने याद दिलाया कि कांग्रेस ने इतिहास में दो बार संघ पर बैन लगाया था और अब उस बैन को हटाने का उन्हें अफसोस है। उन्होंने कहा कि RSS हमेशा समानता और आर्थिक न्याय का विरोध करता रहा है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि RSS अपनी ही राजनीतिक शाखा बीजेपी से यह क्यों नहीं पूछता कि देश में बेरोजगारी क्यों बढ़ रही है या पहलगाम में आतंकी हमला कैसे हुआ बल्कि इसके बजाय समाज में नफरत फैला रहा है।

RSS ने क्या कहा?

सुनील आंबेकर ने इस मामले को लेकर कहा कि संघ एक सामाजिक संगठन है और सभी तरह की टीका-टिप्पणी के अलावा एक बड़ा वर्ग संघ से जुड़ भी रहा है। उन्होंने कहा, “लोग संघ का समर्थन कर रहे हैं और संघ ने जो विषय उठाए हैं। समाज परिवर्तन के, देश को आगे बढ़ाने के और देश के स्वाभिमान के इन विषयों के साथ बहुत सारे लोग संघ के साथ जुड़ रहे हैं और संघ का समर्थन कर रहे हैं।”

आंबेकर ने कहा, “हम अपने काम को निश्चित रूप से जो लोगों का समर्थन मिल रहा है। उससे, संघ को कैसे देखते हैं इसको लेकर बहुत सारी बातें स्पष्ट हैं और समय-समय पर इन बातों पर हम विचार करते रहते हैं।” साथ ही, इस बड़ी बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा किए जाने के सवाल पर कहा कि इस तरह की चर्चा इस बैठक में नहीं की जानी है।

संघ की प्रांत प्रचारक बैठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक इस वर्ष 4 से 6 जुलाई 2025 के बीच दिल्ली के केशवकुंज संघ कार्यालय में होगी। इस बैठक में देशभर के 11 क्षेत्र और 46 प्रांतों के सभी प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक, सह क्षेत्र प्रचारक तथा संघ प्रेरित संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री शामिल होंगे। साथ ही, शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम विजयादशमी, 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर विजयादशमी 2026 तक चलेंगे। बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल, सी आर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये सहित सभी अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख, सह प्रमुख एवं कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में भाग लेने वाले हैं।

Exit mobile version