पाक अभिनेत्री हुमैरा ने मौत से पहले 10 लोगों से मांगी थी मदद; आर्थिक तंगी में दम तोड़ा और 9 माह तक सड़ता रहा शव

आर्थिक संकट और मदद के नाकाम प्रयास

हुमैरा असगर की रहस्यमय मौत: आत्महत्या, मर्डर या हादसा? जांच में नए मोड़

पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल हुमैरा असगर अली की रहस्यमय मौत की जांच कर रही संबंधित एजेंसियों ने अब अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मौत स्वाभाविक थी, दुर्घटना थी, आत्महत्या थी या हत्या।

आर्थिक संकट और सहायता की नाकाम कोशिशें

जांच टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, हुमैरा असगर की लगभग सड़ी-गली लाश कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) स्थित उनके अपार्टमेंट से बरामद की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौत से पहले के महीनों में हुमैरा गंभीर आर्थिक तंगी का सामना कर रही थीं। सूत्रों ने बताया कि 7 अक्टूबर 2024 को हुमैरा असगर ने अपने भाई सलमान समेत 10 लोगों को व्हाट्सएप पर “Hello, I want to talk to you” (हैलो, मैं आपसे बात करना चाहती हूं) मैसेज भेजा था, लेकिन किसी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके अलावा, उन्होंने अपने करीबी संपर्कों से आर्थिक मदद भी मांगी थी, मगर उनकी अपीलों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

जांच टीम की कार्रवाई और तकनीकी सबूत

पाकिस्तान के ARY News की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष जांच दल ने 63 लोगों से पूछताछ का निर्णय लिया है, जिनमें से कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। टीम हुमैरा के मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप सहित डिजिटल और फोरेंसिक सबूतों का विश्लेषण कर रही है। इन उपकरणों के पासवर्ड उनकी निजी डायरी में मिले थे।

मौके पर किसी प्रकार की दवा नहीं मिली, और रिपोर्ट्स के अनुसार, हुमैरा के हाथ उनके सीने पर जकड़े हुए पाए गए। उनके जिम ट्रेनर के अनुसार, हुमैरा हर दिन तीन घंटे व्यायाम करती थीं और एक कठोर फिटनेस रूटीन अपनाती थीं।

लाश का मिलना और अपार्टमेंट की स्थिति

हुमैरा असगर की लाश 8 जुलाई 2025 को उस समय मिली जब गिजरी पुलिस, एक अदालत के बेलिफ के साथ मिलकर DHA के इतिहाद कमर्शियल एरिया स्थित उनके चौथी मंज़िल के किराए के फ्लैट में बेदखली आदेश लागू करने पहुंची।

मकान मालिक ने अप्रैल 2024 से किराया न मिलने के कारण कानूनी कार्रवाई शुरू की थी। आसपास के निवासियों ने फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की थी, लेकिन हुमैरा के फ्लैट के बगल वाला अपार्टमेंट फरवरी 2025 तक खाली रहा, जिससे बदबू का स्रोत पहचानने में देर हो गई। मुख्य दरवाजा और बालकनी का दरवाजा दोनों अंदर से बंद पाए गए, जिससे यह संकेत मिला कि मौत के समय हुमैरा अपने फ्लैट में अकेली थीं।

Exit mobile version