17,000 कमाने वाला राज, लाखों कमाने वाली सोनम के लायक नहीं था: प्रेम संबंधों पर सोनम के पिता

परिवार ने बताया कि सोनम हर साल राज को राखी बांधती थी, ऐसे में अफेयर की बातों में कोई सच्चाई नहीं हो सकती।

सोनम मर्डर केस: राज से रिश्ते की अफवाहों पर परिजनों का बयान -'वो उसे राखी बांधती थी, कोई रिश्ता नहीं था'

मेघालय हनीमून ट्रिप पर राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पहली बार सोनम रघुवंशी के माता-पिता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि राज और सोनम के अफेयर की बातें अफवाह हैं। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा, “राज 17-18 हजार रुपए कमाने वाला लड़का था। मेरी बेटी लाखों कमाती थी। वो राज से शादी क्यों करेगी? वो कहां और हम कहां?”

पिता देवी सिंह रघुवंशी बोले -“राज किस खेत की मूली है?”

राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या के बाद पहली बार सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने खुलकर बात की। उन्होंने साफ कहा कि राज और सोनम के अफेयर की बातें महज अफवाह हैं। देवी सिंह बोले, “राज 17-18 हजार रुपये कमाने वाला लड़का था, मेरी बेटी लाखों कमाने वाली है। वो उससे शादी क्यों करेगी? किस हिसाब से करेगी? वो कहां है, हम कहां हैं?”

उन्होंने कहा कि अगर राज और सोनम के बीच कुछ होता तो किसी को पता चलता, कोई सहेली जानती। ऑफिस, घर और गोदाम में कैमरे लगे हैं, कहीं कुछ संदिग्ध नहीं मिला। “अगर कुछ होता तो दिखता।”

देवी सिंह ने बताया कि राज का काम गोदाम में था और सोनम ऑफिस में बैठती थी। दोनों के विभागों में 5-10 किलोमीटर का फासला था। महीने-डेढ़ महीने में कभी राउंड पर मिलते थे। बाकी बातचीत फोन पर होती थी, जैसे कहां माल भेजना है। उन्होंने यह भी कहा कि तीन साल से सोनम राज को राखी बांध रही थी, ऐसे में कोई रिश्ता होना संभव नहीं।

इंदौर में सोनम के छिपकर रहने की बात को भी उन्होंने अफवाह बताया और कहा, “अगर वो इंदौर आती तो हमारे पास आती। उसके पास यहां सहारा कौन था?”

उन्होंने कहा कि घटना के बाद से कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। “अगर मेरी बेटी ने कुछ किया है, तो हम जानना चाहते हैं। उससे मिलकर पूछूंगा कि आखिर ये सब क्यों और कैसे हुआ? अगर उसने कहा कि उसने नहीं किया, तो हम उसके साथ हैं। पर अगर उसने किया है, तो फिर उससे मिलने का कोई मतलब नहीं।”

मां संगीता रघुवंशी -“अगर राज पसंद होता तो सोनम बता देती”

सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने भी सभी अफवाहों को नकारते हुए बताया कि रिश्ता पूरी तरह पारिवारिक सहमति से तय हुआ था। उन्होनें कहा -“राजा रघुवंशी की मां ने कॉल करके कहा कि दोनों की कुंडली में मंगल है, तो हमने मुलाकात की। पहले हम उनके घर गए, फिर वो हमारे घर आए। घर-परिवार अच्छा लगा। तब हमने सोनम और राजा दोनों से पूछा – क्या शादी करना चाहते हो? दोनों ने हामी भरी।”

उन्होंने बताया कि शादी से पहले दोनों को एक कमरे में बैठाकर खुलकर बात करने दी गई थी। सोनम से पूछा गया था कि क्या लड़का पसंद है? उसने कहा था – हां, पसंद है।

राज और सोनम के रिश्ते की खबर उन्हें नहीं थी। संगीता कहती हैं, “अगर मुझे पता होता कि राज से कुछ चल रहा है तो मैं जरूर पूछती कि वो जिससे प्यार करती है, उसी से शादी करे। लेकिन ऐसी कोई बात सामने ही नहीं आई।”

उन्होंने बताया कि सोनम ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थी। वह सिर्फ ऑफिस जाती और लौट आती थी। ऑफिस का समय सुबह 10 से शाम 7 तक था। “जिद्दी नहीं थी, अकेले कहीं नहीं जाती थी। सिर्फ ऑफिस के लिए अकेले निकलती थी।”

राजा और सोनम के हनीमून की जानकारी उन्हें एक दिन पहले ही मिली थी। “सोनम ने कहा था कि राजा ने टिकट कराया है और वे कामाख्या देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं।”

भाई गोविंद – “मैं जानना चाहता हूं कि आखिर हुआ क्या?”

सोनम के भाई गोविंद ने मेघालय पुलिस को आवेदन दिया है कि वह अपनी बहन से एक बार मिलना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक परिवार ने सोनम के लिए कोई वकील नहीं किया है।

गोविंद ने कहा, “मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि क्या हुआ, क्यों हुआ और कैसे हुआ? अगर ये प्लान था, तो उसके पीछे वजह क्या थी?”

उन्होंने बताया कि सोनम और राज फैक्ट्री में पूरी ईमानदारी से काम कर रहे थे। “राज डिस्पैच और गोदाम का काम देखता था। कहां से कितना माल आ रहा है और कहां जा रहा है, ये उसका काम था। सोनम ऑफिस में कस्टमर और एम्प्लॉयी हैंडलिंग का काम करती थी।”

राज गिरफ्तारी से दो दिन पहले ही दो लाख रुपये का पेमेंट लेकर आया था, जो पार्टी से आया था। “उसने पैसे मुझे लाकर दिए। इससे पहले कभी भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी।”

गोविंद ने बताया कि राज और सोनम के काम की जगहों के बीच दूरी थी। दोनों का आमना-सामना कभी-कभार ही होता था। “ये सब बातें जो फैलाई जा रही हैं, उनका कोई आधार नहीं है। हम भी चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए।”

निष्कर्ष:

सोनम के परिवार का साफ कहना है कि राज और सोनम के बीच किसी तरह का अफेयर नहीं था। उनका मानना है कि उनकी बेटी को जबरन इस केस में घसीटा जा रहा है। पूरा परिवार सिर्फ एक बार सोनम से मिलकर जानना चाहता है कि आखिर सच्चाई क्या है – क्योंकि सच्चाई ही अब सबसे बड़ा सवाल बन चुकी है।

 

Exit mobile version