अनस ने विपिन की छाती में 14 बार मारा चाकू, फिर रील बनाकर बोला- ‘बदला पूरा हुआ’

22 वर्षीय युवक पर ताबड़तोड़ 14 चाकू के वार, मौके पर मौत

जयपुर में एनकाउंटर, मुख्य आरोपी अनस घायल, सातों आरोपी पुलिस के कब्जे में

राजधानी जयपुर में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। 22 वर्षीय युवक विपिन नायक की बेहद बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, 7–8 बदमाशों ने विपिन को जामडोली थाना क्षेत्र की पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती में अंधेरे में बुलाया और उसे चारों ओर से घेरकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसकी छाती में करीब 14 बार चाकू घोंपा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वीभत्स हत्याकांड से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

सोशल मीडिया पर हत्यारे का कबूलनामा, कहा “आज बदला पूरा हुआ”

इस हत्या को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी अनस खान उर्फ शूटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में उसने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा – “आज बदला पूरा हुआ।” यही नहीं, हत्या से पहले भी उसने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह चाकू लहराते हुए दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया पर डाली गई इस खुली चुनौती और हिंसात्मक दिखावे ने जनता के गुस्से को और भड़का दिया। यह सिर्फ एक हत्या नहीं बल्कि खुलेआम कानून और व्यवस्था को चुनौती थी।

गुस्साई जनता सड़कों पर, हाईवे जाम करने की कोशिश

हत्या की खबर फैलते ही इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे को जाम करने की कोशिश की। आक्रोशित भीड़ ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और प्रशासन ने हालात पर कड़ी नजर बनाकर रखी।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सभी आरोपी गिरफ्त में

इस भीषण हत्या के बाद जयपुर पुलिस ने तुरंत एक्शन मोड में आते हुए लगातार दबिशें शुरू कीं। दोपहर तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि शाम होते-होते मुख्य आरोपी अनस खान को भी पकड़ लिया गया। पुलिस का कहना है कि अनस गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था और उसने एक पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक इस केस में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

घटना स्थल पर भारी तनाव, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

पूरे मामले के बाद से इलाके में भारी तनाव बना हुआ है। लोगों में रोष है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है ताकि अफवाहें न फैलें।

 

Exit mobile version