गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांतलोक-2 में गुरूवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घतना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटी का नाम राधिका है और वह राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी थी। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पिता अपनी बेटी द्वारा टेनिस अकादमी खोलने से नाराज़ थे और इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
नाराज़गी का कारण: टैनिस अकादमी
राधिका यादव जिनकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी, वह राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं और सेक्टर-57 में अपने परिवार के साथ रहती थीं। उन्होंने वजीराबाद गांव में बच्चों को टेनिस सिखाने के लिए एक अकादमी शुरू की थी। बताया गया है कि शुरू से ही राधिका के पिता दीपक उनके टेनिस अकादमी खोलने के खिलाफ थे और इस विषय को लेकर 15 दिनों से उनके घर में झगड़ा चल रहा था।
पुलिस की पुछताछ के दौरान राधिका के पिता ने स्वीकार किया की जब भी वह गांव से निकलते थे, तो लोग कहते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई खा रहे है। इस बात से वह हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहते थे और नाराज़गी गुस्से में बदलती चली गई।
राधिका की तीन गोलियां मारकर की हत्या
गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे किसी बात को लेकर राधिका और उनके पिता दीपक के बीच फिर बहसबाजी हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी राधिका की पीठ में तीन गोलियां दाग दीं। घटना के तुरंत बाद राधिका का चाचा कुलदीप और चचेरा भाई उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त (पूर्व), एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और सेक्टर-56 थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जब्त कर ली गई है।
राधिका अब तक कई टैनिस पदक जीत चुकीं थी
पुलिस जांच के दौरान यह पता चला की राधिका एक अच्छी टैनिस खिलाड़ी थी, और अब तक कई टैनिस पलक भी जीत चुकीं थी, हालांकी कुछ समय पहले कंधे में चोट लगने के कारण उन्होनें टैलिस खैलना छोड़ दिया था और अपनी एक टैनिस अकादमी शुरू की थी। जिसमें वह बच्चों को टैनिस सिखातीं थी।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें निजी अस्पताल से युवती को गोलीं लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।