यूपी का ‘ऑपरेशन क्लीन’-15 हजार एनकाउंटर, 9000 से ज्यादा घायल, 30 हजार गिरफ्तार

सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों पर कड़ा प्रहार, मेरठ जोन सबसे आगे

यूपी का 'ऑपरेशन क्लीन'-15 हजार एनकाउंटर, 9000 से ज्यादा घायल, 30 हजार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में पिछले आठ वर्षों के दौरान अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यूपी पुलिस ने अब तक लगभग 15,000 एनकाउंटर किए हैं। इन कार्रवाइयों में 30,000 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 9,467 अपराधियों9000 से ज्यादा घायल को मुठभेड़ के दौरान पैरों में गोली लगी, जबकि 238 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं। डीजीपी राजीव कृष्ण ने जानकारी दी कि सीएम योगी के निर्देशों के बाद पुलिस ने अपराधियों को जड़ से खत्म करने के लिए एक निर्णायक अभियान छेड़ा, जिसके परिणाम हैरान करने वाले हैं।

यूपी पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’: 15 हजार से ज्यादा एनकाउंटर और 30 हजार गिरफ्तारियां

साल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपराधियों के खिलाफ एक सख्त अभियान शुरू किया गया। इस दौरान अब तक पुलिस ने 14,973 एनकाउंटर किए, जिनमें 30,694 अपराधी गिरफ्तार हुए और 9,467 के पैरों में गोली मारी गई, जिन्हें हाफ एनकाउंटर कहा जाता है। वहीं, 238 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए। यह अभियान योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य अपराध का समूल नाश और जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना है।

जोन-वाइज एक्शन में मेरठ जोन टॉप पर

इन सभी आंकड़ों में सबसे अधिक कार्रवाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जोन में देखने को मिली है, जहां पुलिस ने अब तक 7,969 अपराधियों को गिरफ्तार किया और 2,911 अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी। मेरठ जोन के बाद आगरा जोन का स्थान रहा, जहां 5,529 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 741 अपराधी गोली लगने से घायल हुए। बरेली जोन में पुलिस ने 4,383 अपराधियों को पकड़ा, जबकि 921 को मुठभेड़ों में गोली लगी। वहीं वाराणसी जोन में 2,029 गिरफ्तारी और 620 अपराधी घायल होने के मामले सामने आए। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त और निरंतर कार्रवाई की है।

कमिश्नरेट क्षेत्रों में भी जोरदार अभियान

कमिश्नरेट प्रणाली के तहत आने वाले क्षेत्रों में भी पुलिस ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की है:

सीएम योगी का स्पष्ट संदेश – अपराधी या तो सुधरें या यूपी छोड़ें

डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि 2017 में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया था कि,
“अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है – या तो वे अपराध छोड़ें या प्रदेश छोड़ दें।”

इस नीति के तहत सरकार ने कई सख्त कदम उठाए। यूपी पुलिस को आधुनिक हथियारों, उन्नत ट्रेनिंग और तकनीकी संसाधनों से सशक्त बनाया गया। लगातार, तेज और प्रभावी कार्रवाई के चलते पुलिस बल अब अपराधियों के खिलाफ एक मजबूत और निर्णायक चेहरा बन चुका है।

 

Exit mobile version