‘हर की पैड़ी’ की शान बनेगा ‘दुनिया का सबसे ऊंचा भगवा ध्वज’, CM धामी ने किया शिलान्यास

चरण वंदना कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिवभक्तों का स्वागत अभिनंदन करके ऐसा लगता है, जैसे हम भगवान भोलेनाथ की ही सेवा कर रहे हों।

'हर की पैड़ी' की शान बनेगा 'दुनिया का सबसे ऊंचा भगवा ध्वज', CM धामी ने किया लोकार्पण

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया कांवड़ियों का स्वागत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी में दुनिया के सबसे बड़े भगवा ध्वज की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा भगवा ध्वज हरकी पौड़ी की शान बनेगा। इस मौके पर गंगा सभा और भारतीय नदी परिषद के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस ध्वज स्तंभ की ऊंचाई 251 फीट होगी, जो काफी दूर से ही नजर आएगी।

सीएम ने कांवरियों के धोये चरण

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में शिव भक्त कांवड़ियों के लिए आयोजित चरण वंदना कार्यक्रम और भजन संध्या में भाग लिया। सीएम ने सम्मान स्वरूप कांवड़ियों को गंगाजल, रुद्राक्ष, माला, फल आदि भेंट कर उनका स्वागत किया। सीएम धामी ने इसे भगवान भोलेनाथ की सेवा के बराबर बताया। हरिद्वार कांवड़ मेले के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को ओम पुल के निकट गंगा के तट पर पहुंचे। यहां विभिन्न प्रदेशों से आए शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत किया और उनकी यात्रा मंगलमय हो, इसकी कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवभक्तों का स्वागत अभिनंदन करके ऐसा लगता है, जैसे हम भगवान भोलेनाथ की ही सेवा कर रहे हों।

कांवड़ यात्रा को बताया आध्यात्मिक महोत्सव

सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए देशभर के शिव भक्त कांवड़िए भाई बहन करोड़ों की संख्या में मां गंगा का जल लेने हरिद्वार आते हैं। उन्होंने कहा कि शिव भक्त सैकड़ों किमी की पैदल कठिन यात्रा करके अपने शिवालयों तक पहुंचते हैं। देवभूमि में सरकार उनका स्वागत अभिनंदन करती है। सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ मेला उत्तराखंड वासियों के लिए बड़ा आध्यात्मिक उत्सव है, जिसमें देशभर से लाखों शिवभक्त शामिल होते हैं। सीएम धामी ने बताया कि अभी तक 1 करोड़ शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने शिवालयों के लिए रवाना हो चुके हैं।

कांवड़ियों को मिले शुद्ध भोजन

इस दौरान सीएम धामी ने कांवरियों को शुद्ध और सात्विक भोजन उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिव भक्त कांवड़िये भगवान की आराधना करने आते हैं। इसलिए उन्हें शुद्ध और सात्विक भोजन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किये गए है। इसके लिए अधिकारियों की टीम को भी लगाया गया है, जो यहां मिलने वाले भोजन की निगरानी कर रहा है।

Exit mobile version