79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे 5000 खास अतिथि, जानें पूरी सूची

यह नया भारत की सोच और सभी की भागीदारी को दिखाने वाला एक खास आयोजन है।

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे 5000 खास अतिथि, जानें पूरी सूची

भारत इस साल अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े गर्व और खुशी के साथ मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ था। तब से लेकर आज तक भारत ने कई क्षेत्रों में बड़ी तरक्की की है। यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने और देश के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लेने का मौका है। इस बार के समारोह में देशभर से करीब 5,000 खास मेहमान बुलाए गए हैं, जिन्होंने अपने-अपने कामों से समाज में अच्छा बदलाव लाया है। यह नया भारत की सोच और सभी की भागीदारी को दिखाने वाला एक खास आयोजन है।

  1. स्पेशल ओलंपिक्स 2025 के भारतीय प्रतिनिधि दल
  2. अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में विजेता प्रतिभागी
  3. खेलो इंडिया पैरा गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता
  4. राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित और आर्थिक रूप से सहायता प्राप्त श्रेष्ठ किसान
  5. औषधीय पौधों के संरक्षण, विकास और सतत प्रबंधन योजना के तहत उत्कृष्ट किसान
  6. ई-नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीद योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट किसान व्यापारी/सहकारी संगठन
  7. खुले में शौच मुक्त प्लस ग्रामों के सबसे बेहतर सरपंच
  8. ‘कैच द रेन’ अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच
  9. प्रधानमंत्री युवा लेखक मेंटरशिप योजना (PM-YUVA) के अंतर्गत चुने गए युवा लेखक
  10. PM-VIKAS योजना के तहत कुशल और प्रशिक्षित श्रेष्ठ युवा
  11. प्रधानमंत्री वन्-धन योजना के अंतर्गत ट्राइफेड द्वारा समर्थित बेहतरीन उद्यमी
  12. राष्ट्रीय एससी/एसटी हब योजना के तहत उत्कृष्ट अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी
  13. PM-DAKSH, SHREYAS और SHRESHTA योजनाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
  14. VISVAS योजना के तहत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूह
  15. NSTFDC के माध्यम से समर्थित सर्वश्रेष्ठ उद्यमी
  16. उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्राथमिक कृषि साख समितियां (PACS)
  17. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के श्रेष्ठ इंटर्न
  18. ‘मेरा भारत’ कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट स्वयंसेवक
  19. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी
  20. ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रतियोगिताओं में विजयी दिल्ली के स्कूली छात्र
  21. स्वच्छता अभियान में बेहतरीन योगदान देने वाले 50 सफाई कर्मी
  22. लखपति दीदी योजना की लाभार्थी महिलाएं
  23. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल देखभाल संस्थान और मिशन शक्ति से जुड़ी महिलाएं
  24. बंधुआ मजदूरी से मुक्त किए गए और पुनर्वासित पुरुष, महिलाएं और बच्चे
  25. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रशिक्षक और स्वयंसेवक
  26. वे सरपंच/ग्राम नेता जिन्होंने केंद्र या राज्य की सामाजिक योजनाओं को अपने गांवों में शत-प्रतिशत लागू किया है
  27. वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम से जुड़े आमंत्रित अतिथि
  28. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सक्रिय स्वयं सहायता समूह (SHG)
  29. iDEX (इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस) के तहत नवप्रवर्तनकर्ता और उद्यमी
  30. अंडमान और निकोबार की मूल जनजातियों से आने वाले बच्चे

इसके अलावा, देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से 1,500 से ज्यादा लोग, जो अपनी पारंपरिक पोशाकों में होंगे, को भी इस खास समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सम्मान

इस साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आतंकवाद के खिलाफ चले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को खास सम्मान दिया जाएगा। इसका लोगो (चिन्ह) लाल किले के ज्ञानपथ, निमंत्रण पत्रों और फूलों की सजावट में लगाया जाएगा, जो यह दिखाता है कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर और प्रतिबद्ध है।

‘नए भारत’ की झलक

ज्ञानपथ पर 2,500 एनसीसी कैडेट और ‘मेरा भारत’ अभियान के स्वयंसेवक ‘नया भारत’ का प्रतीक चिन्ह बनाएंगे और प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे।

सुविधाएं और जन सहभागिता

मेहमानों की सुविधा के लिए ये इंतज़ाम किए गए हैं:

समारोह से पहले ज्ञानपथ डिज़ाइन, निबंध लेखन, चित्रकला, रील निर्माण और ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं के करीब 1,000 विजेताओं को भी मुख्य आयोजन में शामिल होने का मौका दिया गया है।

देशभर में देशभक्ति का वातावरण

पहली बार, सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक बल, अर्धसैनिक बल और रेलवे सुरक्षा बल के बैंड 15 अगस्त की शाम को देशभर के 140 से अधिक स्थानों पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस परंपरा, आधुनिकता और राष्ट्रीय गौरव का मिलन होगा, जो एक नए, साहसी और समावेशी भारत की छवि को दर्शाएगा।

 

Exit mobile version