बेंगलुरु में पीजी में रह रही छात्रा के साथ बलात्कार, पीजी मालिक अशरफ गिरफ्तार, खाने के बदले की थी सेक्स की माँग

छात्रा की शिकायत: अशरफ ने खाना-रहना देने के लिए की थी आपत्तिजनक माँग

बेंगलुरु में पीजी में रह रही छात्रा के साथ बलात्कार, पीजी मालिक अशरफ गिरफ्तार, खाने के बदले की थी सेक्स की माँग

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा ने अपने पेइंग गेस्ट (पीजी) के मालिक पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जाँच शुरू हो गई है, और पीड़िता का मेडिकल टेस्ट किया गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा है, और वे आरोपी को कड़ी सजा देने की माँग कर रहे हैं।

छात्रा की शिकायत

छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 10 दिन पहले अशरफ के पीजी में रहने आई थी। 2 अगस्त 2025 की रात, करीब 12:41 बजे, जब वह अपने कमरे में थी, अशरफ ने उससे कहा कि वह खाना और रहने की जगह तभी देगा, अगर वह उसके साथ “सहयोग” करे। जब छात्रा ने मना किया, तो अशरफ ने उसका हाथ पकड़ा, उसे खींचा, और जबरदस्ती कार में बिठाकर एक कमरे में ले गया, जहाँ उसने छात्रा का यौन शोषण किया। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा, “उसने मुझसे सहयोग करने को कहा। जब मैंने इनकार किया, तो उसने मुझे जबरन कार में डाला और एक कमरे में ले जाकर मेरा यौन उत्पीड़न किया।”

पीड़िता की कोशिश और डर

छात्रा ने बताया कि उसने अपनी लोकेशन अपने दोस्त को भेजने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। शिकायत के अनुसार, रात 1:30 से 2:15 बजे के बीच अशरफ उसे वापस पीजी में छोड़ गया। डर के कारण वह सुबह तक चुप रही, लेकिन बाद में छात्रा ने हिम्मत जुटाकर स्थानीय पुलिस थाने में अशरफ की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई और जनता का गुस्सा

पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए अशरफ को हिरासत में ले लिया। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया, और मामले की जाँच शुरू हो गई है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है, और वे अशरफ के खिलाफ सख्त सजा की माँग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जाँच निष्पक्ष और तेजी से की जाएगी।

 

Exit mobile version