कल तय होगा बीजेपी का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, किसके नाम पर लगेगी मुहर?


रविवार शाम भाजपा ने अपने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है, माना जा रहा है कि ये बैठक उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी तय करने के लिए बुलाई गई है, वहीं 19 अगस्त को होने वाली NDA संसदीय दल की बैठक में इस नाम पर औपचारिक मुहर लग जाएगी

रविवार शाम को होनी है बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक

रविवार शाम को बुलाई गई है बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक

भारतीय जनता पार्टी  ने रविवार शाम (17 अगस्त 2025) को संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। भाजपा ने ये बैठक आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवार चयन के लिए बुलाई है। हालांकि माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर पहले ही सहमति बनाई जा चुकी है  और इस बैठक में सिर्फ इस नाम पर औपचारिक रूप से मुहर लगाई जानी है।

19 अगस्त को NDA संसदीय दल की बैठक में ऐलान

Tfipost को मिली जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी की तरफ़ से मंगलवार यानी 19 अगस्त को सुबह 9:30 बजे एनडीए संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। संसद पुस्तकालय भवन के जी.एम.सी. बलयोगी ऑडिटोरियम में होने वाली इस बैठक में भाजपा की तरफ़ से सभी एनडीए सदस्यों से समय पर उपस्थित होने को कहा गया है।माना जा रहा है कि ये बैठक इसीलिए बुलाई गई है ताकि बीजेपी की तरफ़ से तय किए गए उपराष्ट्रपति प्रत्याशी के नाम पर NDA की औपचारिक मुहर भी लगवाई जा सके।

कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति ?

फ़िलहाल भारत के दूसरे सबसे बड़े पद के लिए कई नाम चर्चा में शामिल है, जिनमें बीजेपी ही नहीं RSS से जुड़े नामों की भी अटकलें हैं। वहीं गठबंधन सहयोगियों के नामों की भी मीडिया में काफी चर्चा है। हालांकि सूत्रों की मानें तो इस बार पार्टी इस संवैधानिक और महत्वपूर्ण पद को लेकर ज्यादा प्रयोग करने के मूड में नहीं है, ऐसे में ये पद गठबंधन में किसी सहयोगी पार्टी को दिया जाएगाइसकी संभावना कम ही है। पार्टी भी संकेत दे चुकी है कि इस बार उसे ही उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा जो पार्टी और संगठन की विचारधारा से गहराई से जुड़ा होगा।

ये पद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक दिए गए इस्तीफे के बाद खाली हो गया है। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इसी 21 जुलाई को बीच सत्र में ही अचानक इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक निर्धारित था, लेकिन बीच में ही इस्तीफा देने के कारण ये पद खाली है और नियमों के तहत अब इसके लिए चुनाव करवाए जाने हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव का कैलेंडर
चुनाव आयोग ने नियमों के तहत इस पद के लिए नोटिफिकेशन निकाला था
जिसके मुताबिक़  21 अगस्त 2025 नामांकन की आखिरी तारीख़ होगी, जबकि 25 अगस्त 2025 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान करवाए जाएंगे (यदि वोटिंग जरूरी हुई हो) और इसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे
हालांकि मतदान सिर्फ उन्ही स्थितियों में होगा, जब विपक्ष की तरफ़ से भी कोई उम्मीदवार उतारा जाता है। अगर विपक्ष अपना उम्मीदवार नहीं उतारता तो 9 सितंबर को ही देश के नए उपराष्ट्रपति का ऐलान हो जाएगा।

Exit mobile version