भारत पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अभी थमने का नाम नहीं ले रहा। भारत ने पाकिस्तान को लगातार पांचवें महीने भी राहत देने से इन्कार कर दिया है। भारत ने शुक्रवार देर रात पाकिस्तानी एयरलाइनों और विमानों पर भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 सितंबर की सुबह तक कर दिया। ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने भी 2 दिन पहले भारतीय विमानों पर लगे प्रतिबंध को बढ़ा दिया था।
पांचवें महीने में प्रवेश करने वाल है प्रतिबंध
भारत के विमानन प्राधिकरण का यह नया नोटिस पाकिस्तान के NOTAM द्वारा भारतीय विमानों और एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को इसी अवधि के लिए बंद करने के दो दिन बाद आया है। अब इस नये प्रतिबंध विस्तार के साथ दोनों पड़ोसी देशों के एक-दूसरे के विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने का प्रतिबंध अपने पांचवें महीने में प्रवेश करने वाला है।
पाकिस्तान ने पहले लगाया था बैन
जानकारी हो कि अप्रैल महीने में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बिगड़ते गए। इसी दौरान पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को अपने हवाई क्षेत्र को भारत के लिए बंद कर दिया। पाकिस्तान ने शुरुआत में एक महीने के लिए इस प्रतिबंध ने भारतीय विमानों और एयरलाइनों को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर उड़ान भरने से रोक दिया था। इसके बाद भारत ने भी 30 अप्रैल को जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी विमानों और एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया। इसके बाद से दोनों देश मासिक तौर पर NOTAM जारी कर इस प्रतिबंध को बढ़ाते जा रहे हैं।
पाकिस्तान ने प्रतिबंध का समय फिर से बढ़ाया
इससे पहले बुधवार (20 अगस्त) को पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र बंद करने की अवधि बढ़ाने संबंधी नया NOTAM जारी किया था, जो 24 अगस्त को पूर्व में जारी किए गए NOTAM की समाप्ति से कुछ दिन पहले था। पाकिस्तान द्वारा इस विस्तार के बाद, भारत द्वारा भी अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की अवधि 24 अगस्त से आगे बढ़ाने की संभावना थी, जब पूर्व में जारी NOTAM की अवधि भी समाप्त होने वाली थी।