”हां, मैंने उसे मार दिया”: अहमदाबाद के स्कूल में चाकू से हमला कर सीनियर छात्र की हत्या करने वाले मुस्लिम छात्र ने चैट में खुद कबूला जुर्म

आरोपी मुस्लिम छात्र ने अपने दोस्त के साथ व्हाट्सऐप पर बातचीत की, जिसमें उसने खुद पर लगे आरोप को कबूल किया।

अहमदाबाद के स्कूल में चाकू से हमला कर सीनियर छात्र की हत्या करने वाले मुस्लिम छात्र ने चैट में खुद कबूला जुर्म

अहमदाबाद के खोखरा इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं क्लास के छात्र नयन जो 15 साल का है उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला स्कूल के ही 9वीं कक्षा के एक मुस्लिम छात्र ने मंगलवार को किया था। नयन को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। घटना के बाद स्कूल और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात के तुरंत बाद आरोपी मुस्लिम छात्र ने अपने दोस्त के साथ व्हाट्सऐप पर बातचीत की, जिसमें उसने खुद पर लगे आरोप को कबूल किया। पुलिस के पास इस चैट का पूरा रिकॉर्ड मौजूद है।

चैट में आरोपी ने हत्या की बात मानी

चैट के अनुसार, दोस्त ने आरोपी से पूछा, “भाई, तुमने कुछ किया आज?”
इस पर आरोपी ने जवाब दिया, “हां।”
फिर दोस्त ने पूछा, “तुमने चाकू मारा था?”
आरोपी ने पूछा, “तुझे किसने बताया?”
दोस्त ने कॉल पर बात करने को कहा, लेकिन आरोपी ने मना कर दिया, क्योंकि वह अपने भाई के साथ था।

इसके बाद दोस्त ने बताया कि नयन मर गया है। आरोपी ने फिर पूछा कि उसे ये बात किसने बताई। दोस्त ने जवाब दिया कि रास्ते में एक आदमी ने यह बात बताई। इस पर आरोपी ने कहा कि उस आदमी को जाकर बोल दो कि ‘मैंने मारा है’। वो आदमी उसे जानता है।

जब दोस्त ने पूछा कि झगड़ा क्यों हुआ, तो आरोपी ने बताया कि नयन ने उसे उकसाया था और कहा था कि “तू है कौन और क्या कर लेगा?”
इस पर दोस्त ने कहा कि “मारना नहीं था, सिर्फ पीट देते।”
आरोपी ने जवाब दिया, “जो हो गया, सो हो गया।”
इसके बाद दोस्त ने उसे सलाह दी कि वह कुछ दिन छिप जाए और चैट भी डिलीट कर दे। आरोपी ने कहा, “ओके।”

घटना के बाद माहौल में तनाव

जैसे ही नयन की मौत की खबर फैली, उसके परिवार और सिंधी समुदाय के लोगों में गुस्सा भड़क उठा। बुधवार को बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुंचे। गुस्से में उन्होंने स्कूल में तोड़फोड़ की, सामान को नुकसान पहुंचाया और स्कूल बसों पर पत्थर भी फेंके। कुछ स्टाफ के साथ मारपीट भी की गई।

नयन सिंधी समुदाय से था, जबकि आरोपी छात्र मुस्लिम समुदाय से बताया जा रहा है। इसी वजह से इस घटना ने सांप्रदायिक रंग भी ले लिया है। एक अभिभावक ने बताया कि दोनों छात्रों के बीच झगड़ा नॉनवेज खाने को लेकर हुआ था, जो बाद में हिंसा में बदल गया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

हत्या की घटना के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए पुलिस उसके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम (जुवेनाइल जस्टिस एक्ट) के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा, स्कूल और आसपास के इलाके में हालात को शांत और सुरक्षित बनाए रखने के लिए वहां बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है ताकि किसी तरह की और परेशानी न हो।

स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की मांग

नयन की मौत के बाद उसके परिवार वालों और बाकी अभिभावकों ने स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधन पर भी सवाल उठाए हैं। वे चाहते हैं कि सिर्फ आरोपी छात्र ही नहीं, बल्कि स्कूल के अधिकारीयों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएं। इस प्रदर्शन में एबीवीपी और कई हिंदू संगठन भी शामिल हुए हैं।

हालात की गंभीरता को देखते हुए जेसीपी, डीसीपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। पुलिस लगातार स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है ताकि शांति बनी रहे।

Exit mobile version