स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तारीफ करते हुए उसे दुनिया की सबसे बड़ी गैर-सरकारी संस्था (NGO) बताया। लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि RSS बीते 100 वर्षों से राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा में जुटा है।
उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों की लगातार मेहनत को सम्मान दिया और कहा कि संघ से जुड़े कई संगठन देश के अलग-अलग क्षेत्रों में विकास के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “RSS की स्थापना को आज 100 साल पूरे हो चुके हैं। यह संस्था सेवा, समर्पण और अनुशासन के लिए जानी जाती है। देश को इस यात्रा पर गर्व है।”
RSS: भाजपा का विचारधारात्मक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो पहले खुद भी संघ के प्रचारक रह चुके हैं, ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भारतीय जनता पार्टी की सोच की बुनियाद है। उन्होंने बताया कि संघ की शुरुआत से ही इसके काम में सेवा, समर्पण, संगठन को पहले रखना और अनुशासन जैसे मूल्य शामिल रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने हमेशा की तरह खास अंदाज में कपड़े पहने। उन्होंने नारंगी रंग की पगड़ी, सफेद कुर्ता-चूड़ीदार, नारंगी जैकेट और तिरंगे का दुपट्टा पहना। यह 12वां साल था जब वे लाल किले से लगातार देश को संबोधित कर रहे थे।
‘हर घर तिरंगा’ और भारत के संस्थापक नेताओं को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में “हर घर तिरंगा” अभियान की महत्वता बताई और भारत के संविधान बनाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों को याद किया और डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. भीमराव अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और महिलाओं के योगदान को भी सम्मान दिया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम किया, जिन्होंने पहलगाम जैसे आतंकी हमलों का डटकर जवाब दिया।
आतंकवाद और परमाणु धमकियों पर भारत के रुख को साफ करते हुए उन्होंने कहा कि अब जो देश आतंकवाद को समर्थन देंगे, उन्हें मानवता का दुश्मन माना जाएगा। मोदी ने बताया कि भारत ने अब एक “नई सामान्य व्यवस्था” (new normal) बना दी है, और अब परमाणु धमकियाँ सहन नहीं की जाएंगी।
उत्तरकाशी त्रासदी और राहत कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में उत्तरकाशी में हाल ही में आई आपदा का ज़िक्र किया और बताया कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर राहत और बचाव का काम कर रही हैं।
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए कहा कि देश को आयात-निर्यात और अपनी घरेलू ताकत पर निर्भर रहना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारतीय सेना ने ‘मेड इन इंडिया’ की ताकत का प्रदर्शन किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल लाल किले से 103 मिनट लंबा भाषण दिया, जो अब तक किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण है।