पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु की जनता को कई सौगातें दीं। पीएम ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया। इस येलो लाइन पर लगभग 7160 करोड़ रुपए की लागत आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने येलो लाइन के उद्घाटन के बाद मेट्रो में सफर भी किया। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्तर पर बढ़ते प्रभाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत 10वें नंबर से छलांग लगाकर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। पीएम मोदी के इस दौरान अमेरिका के राष्टपति डोनल्ड ट्रंप को सुना दिया। बता दें कि ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को मरी हुई बताया थी।
भारत बना सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला तीसरा देश
इस दौरान प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचे में हो रही प्रगति का जिक्र करते हुए बताया कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश बन गया है। सुरक्षा के मोर्चे पर उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना ने आतंकियों को उनके ठिकानों पर ढेर कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीमा में कई किलोमीटर अंदर घुसकर उन्हें समाप्त किया गया। इस दौरान आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। कुछ ही घंटों में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्रवाई ने पूरी दुनिया को भारत के नए, सशक्त और निर्णायक स्वरूप के दर्शन कराए।
पूरी दुनिया ने किया भारत के नए स्वरूप का दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बेंगलुरु आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की सफलता उल्लेखनीय है। उन्होंने बताया कि सीमापार कई किलोमीटर भीतर आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की ताकत का हमने प्रदर्शन किया है। इस दौरान आतंकवादियों के बचाव में उतरे पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटनों पर लाने की हमारी क्षमता को पूरी दुनिया ने देखा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरी दुनिया ने नए भारत के इस स्वरूप के दर्शन किए हैं। ऑपरेशन सिंदूर की इस सफलता के पीछे बहुत बड़ी वजह हमारी टेक्नोलॉजी और डिफेंस में मेक इन इंडिया की ताकत है। इसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं का भी बहुत बड़ा योगदान है।