केरल के एक कांग्रेस विधायक पर अभिनेत्री और लेखिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लेखिका हनी भास्करन ने विधायक राहुल ममकूटाथिल पर ये आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वह इससे पहले कांग्रेस के नेताओं से इसकी शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कुछ दिनों पहले मलयालम एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे। हालांकि, उन्होंने राहुल का नाम लेने की जगह नेता और विधायक जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। रिनी ने दावा किया था कि उन्हें कई बार आपत्तिजनक मैसेज भेजे और एक होटल में मिलने के लिए बुलाया गया था।
लेखिका ने फेसबुक पर किया पोस्ट
जानकारी के मुताबिक, जब एक्ट्रेस रिनी ने पार्टी नेतृत्व से इसकी शिकायत करने की धमकी दी, तो विधायक राहुल ने उन्हें ‘देख लेने’ की बात कही थी। जानकारी हो कि एक्ट्रेस रिनी ने सार्वजनिक रूप से यह भी कहा था कि कई राजनेताओं की पत्नियां और बेटियां ऐसी हरकतों का शिकार हो चुकी हैं। इधर, लेखिका हनी भास्करन ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि विधायक राहुल ने उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर मैसेज भेजे और उनके बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं। इधर, कांग्रेस नेता वीडी सतीसन ने कहा कि पार्टी मामले की गहन जांच करेगी।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च, हुई झड़प
बीजेपी ने इस घटना के खिलाफ विधायक के पलक्कड़ दफ्तर तक विरोध मार्च निकाला और राहुल मनकूटाथिल के इस्तीफे की मांग की। हालांकि पुलिस ने इस मार्च को रुकवा दिया। इस कारण पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें भी हुईं थी। बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की खबरें सामने आईं थी। वहीं कई पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि बाद में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उन्हें परिसर से बाहर निकाल दिया।