सोहिल खान ने सोहिल राजपूत बनकर हिंदू युवती से किया निकाह, रेप और कराया धर्मांतरण, 13 के खिलाफ केस दर्ज

लड़के ने कुछ दस्तावेज़ बनाए और लड़की से उन पर साइन करवाए, सभी दस्तावेज़ गुजराती भाषा में थे, जिसकी वजह से लड़की समझ नही पाई की उन दस्तावेज़ों में क्या लिखा है। 

सोहिल खान ने सोहिल राजपूत बनकर हिंदू युवती से किया निकाह, रेप और कराया धर्मांतरण, 13 के खिलाफ केस दर्ज

इंदौर के परदेशीपुरा इलाके की रहने वाली 23 साल की एक हिंदू लड़की ने पुलिस में शिकायत दी है कि एक लड़के ने अपनी असली पहचान छुपाकर उसे धोखा दिया, उसके साथ जबरदस्ती की और मजबूरी में उसका धर्म भी बदलवाया।

लड़की ने बताया कि करीब 3 साल पहले उसकी फेसबुक पर ‘फाइटर राजपूत’ नाम की प्रोफाइल से एक लड़के से दोस्ती हुई थी। उसने अपना नाम ‘सोहिल राजपूत’ बताया और कहा कि वो हिंदू है। जिसके बाद दोनों के बीच एक साल तक बातचीत चलती रही और इस दौरान लड़के ने शादी का वादा भी किया। लड़की ने भी हाँ कर दी, लेकिन उसके मम्मी-पापा इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए।

अहमदाबाद बुलाकर दुष्कर्म, दस्तावेजों पर साइन

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, 21 जून 2025 को युवक ने युवती को अहमदाबाद बुलाया और साथ में 3 लाख रुपये और कुछ जरूरी कागजात लाने को कहा। लड़के ने उसे एक होटल में दो दिन तक रखा और शादी से पहले ही जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद लड़के ने कुछ दस्तावेज़ बनाए और लड़की से उन पर साइन करवाए, सभी दस्तावेज़ गुजराती भाषा में थे, जिसकी वजह से लड़की समझ नही पाई की उन दस्तावेज़ों में क्या लिखा है।

असली पहचान और जबरन धर्म परिवर्तन

इसके बाद लड़का उसे अपने एक दोस्त की फैक्ट्री के कमरे में ले गया, फिर अपने घर ले आया। वहाँ उसके मम्मी-पापा, भाई-बहन और बाकी रिश्तेदार भी थे। तभी लड़की को पता चला कि उसका असली नाम सोहिल खान है और वो मुस्लिम है। फिर उसके पूरे परिवार ने लड़की पर दबाव डाला कि वो अपना धर्म बदले। जबरदस्ती उससे कलमा पढ़वाया गया और उसका नाम बदलकर “सना फातिमा” रख दिया गया।

बंदी बनाकर निकाह और धमकियाँ

युवती का आरोप है कि इसके बाद उसका जबरन निकाह करवाया गया और उसे घर में ही बंद कर दिया गया। हर समय उसकी निगरानी की जाती थी। एक दिन उसने मौका पाकर सोहिल का मोबाइल फोन देखा, जिससे पता चला कि वह अन्य कई लड़कियों से भी संपर्क में है। जब उसने इस बारे में सवाल किया तो लड़के ने बेशर्मी से कहा कि उसका “काम ही हिंदू लड़कियों को फँसाना है।”

काफी संघर्ष के बाद युवती ने अपनी माँ और भाई से संपर्क किया और पूरी घटना बताई। इसके बाद 9 अगस्त 2025 को वह अपने परिवार के साथ परदेशीपुरा पुलिस थाने पहुँची और मामला दर्ज कराया।

केस दर्ज

पुलिस ने जल्दी एक्शन लेते हुए आरोपी सोहिल खान उर्फ फाइटर राजपूत और उसके परिवार और रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन लोगों पर केस हुआ है, उनमें रजिया बेगम, मोहम्मद यूनुस खान, जाहिद खान, नाजिया खान, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सलीम, शबाना बी, फरहाना बी, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद आसिफ और मौलवी अब्दुल रहमान शामिल हैं। इन सब पर रेप, धोखाधड़ी, जबरन धर्म बदलवाने और धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और सभी आरोपियों को ढूंढा जा रहा है।

 

Exit mobile version