एशिया कप हारने के बाद पाकिस्तान के लोगों ने ही पाकिस्तान टीम को सोशल मीडिया पर धो डाला! उड़ाया मजाक

हार के बाद पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। किसी ने खिलाड़ियों की तुलना टीवी सीरियल के ‘फ्लॉप किरदारों’ से की, तो किसी ने मैच की तस्वीरों पर मजाकिया कैप्शन लिख डाले।

एशिया कप हारने के बाद पाकिस्तान के लोगों ने ही पाकिस्तान टीम को सोशल मीडिया पर धो डाला! उड़ाया मजाक

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया। भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल (India vs Pakistan) में एक बार फिर पाकिस्तान को पछाड़ते हुए लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है। भारत ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता और 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया।  लेकिन दूसरी तरफ, इस हार ने पाकिस्तान के फैंस को बहुत निराश कर दिया। फैंस इतने निराश हो चुके है कि अब सोशल मीडिया पर गुस्से के साथ- साथ कई लोग मज़ेदार मीम्स बना रहे है और कुछ तो अपने कमेंट्स में मज़ाकिया अंदाज़ में टीम से अपनी नाराज़गी जता रहे थे।

सोशल मीडिया पर ‘मीम्स का सैलाब’

एशिया कप में पाकिस्तान से हमेशा बड़ी उम्मीदें रहती हैं। फैंस चाहते थे कि टीम फाइनल तक पहुंचे और ट्रॉफी अपने साथ लाए। लेकिन जैसे-जैसे मैच टीम के हाथ से फिसलता गया, लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखने लगा। हार के तुरंत बाद #PakCricket और #TeamPakistan जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे, जिनके नीचे ज्यादातर गुस्से और ताने भरे कमेंट्स ही नजर आए। पाकिस्तान के लोगोंं ने भी अपनी टीम को सपोर्ट करना बंद कर दिया।

हार के बाद पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। किसी ने खिलाड़ियों की तुलना टीवी सीरियल के ‘फ्लॉप किरदारों’ से की, तो किसी ने मैच की तस्वीरों पर मजाकिया कैप्शन लिख डाले। कुछ यूज़र्स ने लिखा कि “टीम को क्रिकेट छोड़कर कॉमेडी शो करना चाहिए।” वहीं कई लोगों ने लिखा कि “ये टीम जीतने नहीं, सिर्फ फैंस को हंसाने आई है।”

एक यूजर “अनुपम” ने कहा कि “मैदान के बाहर हम लाशें उठाते हैं और मैदान पर भी पिट जाते हैं, इंडिया हमारा बाप था और रहेगा, हमारी नस्लें उनसे नहीं जीत सकतीं, हम उनके जूते के बराबर नहीं हैं, ठीक किया उन्होंने हम पनौतियों से हाथ नहीं मिलाया”

एक “एम” नाम के यूजर ने लिखा कि “पाकिस्तान टीम के बारे में एक बात जो मुझे पसंद है वह यह है कि वे मुझे निराश करने से कभी नहीं चूकते.”

“साल्टफ़ा” नाम के यूजर ने लिखा कि मैंने अपने पूरे जीवन में सबसे खराब कोलैप्स देखा है, मैंने देखा है कि चाय में डूबा हुआ बिस्किट इस टीम की तुलना में अधिक स्टेबल है.”

लोग खिलाड़ियों की पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ क्रिकेटर्स के पुराने बयान भी मजाक के तौर पर उठाए गए। यहां तक कि पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने भी टीम की आलोचना की और कहा कि अगर ऐसा खेल चलता रहा तो फैंस का भरोसा पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

खिलाड़ियों पर गुस्सा, मैनेजमेंट भी निशाने पर

सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, टीम मैनेजमेंट भी लोगों के गुस्से का शिकार बना। फैंस ने कहा कि टीम में सिलेक्शन ठीक से नहीं किया गया और बार-बार वही गलतियाँ दोहराई जा रही हैं। खासतौर पर बॉलिंग और फील्डिंग को लेकर लोगों ने जमकर ताने मारे। एक यूज़र ने लिखा – “गेंदबाजों से रन रोकने की उम्मीद करना अब सपने देखने जैसा है।”

दिलचस्प बात यह रही कि गुस्से और मजाक के बीच कुछ फैंस ने टीम को सपोर्ट भी किया। उनका कहना था कि हार-जीत खेल का हिस्सा है और खिलाड़ियों को और मेहनत करनी चाहिए। कई लोग अभी भी उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान टीम वापसी करेगी।

एशिया कप हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाने में उनके अपने ही फैंस पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएँ दिखाती हैं कि क्रिकेट पाकिस्तान में सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून है। और जब यह जुनून अधूरा रह जाता है, तो वही लोग जो टीम के लिए दुआ करते हैं, वही उसे कठोर शब्दों में धो डालते हैं। हार के बाद सोशल मीडिया एक तरह से क्रिकेट का अखाड़ा बन गया, जहां हर कोई अपनी भड़ास निकाल रहा था। किसी ने ताने मारे, किसी ने मजाक उड़ाया और किसी ने गुस्से में टीम को ‘निकम्मा’ तक कह दिया।

 

 

Exit mobile version