‘भारत एक महान देश है’ ट्रंप ने शहबाज शरीफ के सामने ही पीएम मोदी की तारीफ में कह दी ये बात

ट्रंप ने गाजा में इजराइल-हमास के बीच करीब युद्ध विराम पर सहमति के बाद मिस्र के शर्म अल शेख शहर में विश्व नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ बहुत अच्छी तरह से रहेंगे।

'भारत एक महान देश है' ट्रंप ने शहबाज शरीफ के सामने ही पीएम मोदी की तारीफ में कह दी ये बात

ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान और भारत बहुत अच्छे से साथ रहेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है। खास बात यह कि उन्होंने इस बार मिस्र के शर्म अल-शेख शिखर सम्मेलन के दौरान भारत को महान देश बताया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को अपना खास दोस्त भी बताया है। यह बात उन्होंने इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने वाले ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद कही।

इस मौके पर ट्रंप ने कहा कि भारत एक महान देश है और वहां मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है, जिसने शानदार काम किया है। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान के संबंधों में सुधार आने की उम्मीद भी जताई। ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान और भारत बहुत अच्छे से साथ रहेंगे। उनके इस बयान से दोनों परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसियों के बीच भविष्य के रिश्तों को लेकर सकारात्मक संकेत मिलते हैं।

भारत-पाकिस्तान बहुत अच्छे से रहेंगे

इस दौरान ट्रंप ने गाजा में इजराइल-हमास के बीच करीब दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्ध विराम पर बनी सहमति के बाद मिस्र के शर्म अल शेख शहर में विश्व नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ बहुत अच्छी तरह से रहेंगे। इसके बाद ट्रंप ने अपने पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर देखते हुए कहा कि भारत महान देश है और मेरे बहुत अच्छे मित्र उसका नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ मिलकर बहुत अच्छे से रहेंगे।

इससे पहले शहबाज शरीफ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की भी प्रशंसा की। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को सभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित भी किया। शहबाज शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के अथक प्रयासों के बाद पश्चिम एशिया में शांति स्थापित है।

ट्रंप ने आठ विवादों का हल कराने का किया दावा

हालांकि, इस बार भी अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी आदतों से बाज नहीं आए। अब तक ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच के विवाद समेत सात विवादों को सुलझाने का दावा करते रहे हैं। हालांकि, अब उन्होंने इजराइल-गाजा विवाद को जोड़कर यह संख्या आठ कर दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया है। यह बातचीत दोनों नेताओं के बीच एक महीने के भीतर दूसरी बार हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी थी। इसके साथ ही, उन्होंने व्यापार वार्ता में हुई प्रगति पर भी चर्चा की थी।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था, मेरे दोस्त, राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की।

Exit mobile version