सट्टेबाजी केस में ED का बड़ा एक्शन: युवराज सिंह, उथप्पा और सोनू सूद की संपत्तियां अटैच

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में भारत में  ऑनलाइन गेम को प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में दो क्रिकटर्स की संपत्तियां कुर्क की गई है। 

क्रिकेटर युवराज सिंह समेंत कई फिल्म अभिनेता पर भी सवाल उठे हैं

क्रिकेटर युवराज सिंह समेंत कई फिल्म अभिनेता पर भी सवाल उठे हैं

शुक्रवार को ED ने एक बड़ा एक्शन लिया है। जिसमें क्रिकेटर युवराज सिंह समेंत कई फिल्म अभिनेता पर भी सवाल उठे हैं। यहीं नहीं खबर है कि ईडी ने इनकी संपत्तियों को भी जब्त कर लिया है। ऐजेंसी ने युवराज सिंह , रॉबिन उत्थपा, अभिनेता सोनूसूद , अभिनेत्री नेहा शर्मा की संपत्तियों को अटैच किया है। इस मामले में एजेंसियां इन लोगों से लगातार पूछताछ करने के बाद संपत्तियों कि कुर्की की सुनवाई शुरू की है।

इससे पहले क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की संपत्तियों की कुर्की जब्ती की थी। इस महीने में एक्ट्रेस नेहा शर्मा से सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ पूछताछ की थी। अधिकारियों ने बताया है कि बयान मॉनी लॉड्रिंग के प्रावधान के तहत दर्ज किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में भारत में  ऑनलाइन गेम को प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में दो क्रिकटर्स की संपत्तियां कुर्क की गई है।

 

वहीं,ED ने बताया है कि इस राउंड में कुल लगभग 7.93 करोड़ रुपये के संपत्तियों को अटैच किया गया है। इनमें से युवराज सिंह की संपत्ति करीब ₹2.5 करोड़, रॉबिन उथप्पा की करीब ₹8.26 लाख, सोनू सूद की ₹1 करोड़, उर्वशी रौतेला से जुड़ी संपत्ति ₹2.02 करोड़ (उनकी मां के नाम पर), नेहा शर्मा की ₹1.26 करोड़, मिमी चक्रवर्ती की ₹59 लाख और अंकुश हजरा की ₹47.20 लाख रुपये है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ED ने इस मामले में किसी बड़े नाम पर कार्रवाई की है। इससे पहले भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की संपत्तियों को इस जांच के तहत जब्त किया जा चुका है। अब तक इस मामले में कुल करीब ₹19.07 करोड़ रुपये के असेट्स ED ने अटैच किए हैं।

दरअसल, ED की यह कार्रवाई 1xBet ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े कथित अवैध लेन-देन और धन शोधन के आरोपों की जांच के तहत हो रही है। एजेंसी ने कहा है कि जांच जारी है और आगे भी आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।

Exit mobile version