बांग्लादेश में हिंदू मज़दूर की हत्या: मैमनसिंह में भीड़ की हिंसा, जांच में जुटी पुलिस

बंग्लादेश में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ  है.

बंग्लादेश युवक हत्या

बंग्लादेश युवक हत्या

बंग्लादेश में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ  है, रिपोर्ट के अनुसार शख्स को मैमनसिंह जिले में पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया, बता दें कि पीड़ित की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है। जो एक गारमेंट के दुकान में मजदूर था ।

पुलिस ने बताया है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि वह पैगम्बर मोहम्मद के बारे में अपमान जनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।

वहां के अधिकारियों का कहना है कि रात करीब 9 बजे भीड़ ने उसपे हमला बोल दिया, जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई, बावजूद इसके कटरपंथियों की भीड़ शांत नहीं हुई, शव को पेड़ से टॉंग दिया और आग लगा दी। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची वह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिेेेए मैमनसिंह कॉलेज में भेजा है।

हैरानी की बात यह है कि इस खतरनाक घटना के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है, पुलिस का कहना है कि पीड़ित के परिवार वालों को ढूंढ़ रहे हैं। औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद कार्यवाही शुरू होगी।

मॉब लिंचिंग की यह घटना उस समय हुई  है, जब बांग्लादेश में भारत विरोधी नेता और कट्टरपंथी संगठन इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। बता दें कि हादी की सिंगापुर में गुरुवार को  हमलावारों ने गोली मार दी थी।जहां इलाज के दौरान हादी की मौत हो गई।

Exit mobile version