टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड से बाहर शुभमन गिल, BCCI के फैसले ने चौंकाया

गिल जितनी तेजी से आगे बढ़ें थें उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर गए हैं।

शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड से बाहर

शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड से बाहर

शुभमन गिल से न सिर्फ उपकप्तानी छीन ली गई है, यहीं नहीं उन्हें आगामी वर्ल्ड कर स्कवाएड से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई के मुख्यचयनकर्ता अगरकर ने शनिवार को टी20 से बाहर कर दिया है। बाकी 15 लोगों को टीम में जगह मिली है। गिल जितनी तेजी से आगे बढ़ें थें उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर गए हैं।  जबसे गिल टी 20 के उपकप्तान बने हैं, तबसे उनका परफार्मेंस डाउन हो गया है।

इस दौरान वह सिर्फ 0, 4 और 28 रन ही बना पाएं है, हैरानी की बात यह है कि बीसीसीआई ने इस बार बोल्ड डीसीजन लिया है। शुभमन गिल को लेकर बीसीसीआई का सब्र का बांध टूट चुका है। जिसे देखते हुए यह फैसला लिया है बीसीसीआई ने। बीसीसीआई का शुभमन गिल को लेकर दरवाजा बंद हो चुका है। चोट लगने की वजह से शुभमन गिल को काफी ज्यादा परेशानी हुई है।

दरअसल, गिल को साउथ अफ्रीका मैच के दौरान गर्दन पर काफी ज्यादा चोट आ गई थी, जिस वजह से उन्होंने काफी लंबे समय तक रेस्ट भी किया था। वह टी 20 सीरीज के लिए अहमदाबाद आएं थें, लेकिन छोटी-मोटी चोट लगने की वजह से वह बाहर हो गए हैं। आधिकारिक तौर पर उन्हें आराम और सावधानी के लिए यह निर्णय लिया गया है। लेकिन नुकसान तो पहले ही हो चुका है।

दरअसल, जबसे यह खबर सामने आई है , तबसे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है, लोग इस खबर से परेशान हैं, वहीं कुछ लोग आईसीसी टूर्नामेंट मिस करते देख दुखी लग रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस फैसले से काफी ज्यादा सहमत है। बीसीसीआई इस सख्त फैसले से काफी ज्यादा खुश है। वहीं कुछ युवा वर्ग को इस फैसले से काफी ज्यादा गहरा सदमा लगा है। सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट जारी है।

ऑलराउडर अक्षर पटेल को टी 20 का कप्तान बनाया गया है, शानदार परफॉर्मेंस से ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने संजूसैमसन के बाद दूसरे विकट किपर के रूप में पीछे छोड़ दिया है।

वहीं चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने स्वीकार किया है कि फॉर्म अच्छा न होने के कारण गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। गिल के अच्छे रन न बनाने के कारण ऐसा फैसला लेना पड़ा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह.

Exit mobile version