हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 20 IAS-IPS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए खेल विभाग के सेकेट्री और डायरेक्टर दोनों को बदल दिया है।
सबसे महत्वपूर्ण तैनाती 2001 बैच के IAS अधिकारी विजय सिंह दहिया की मानी जा रही है, उन्हें खेल विभाग का नया कमिश्नर और सचिव बनाया गया है।
अब वो इस पद पर तैनात रहे IPS अधिकारी नवदीप सिंह विर्क की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे।
सरकार ने सिर्फ सचिव ही नहीं विभाग के निदेशक का भी तबादला किया है। IAS संजीव वर्मा की जगह अब 2013 बैच के IAS पार्थ गुप्ता को खेल–कूद विभाग का नया निदेशक बनाया गया है।
हादसों के बाद सीएम नायब सैनी ने दिए थे एक्शन के संकेत
खेल-कूद विभाग में हुए इस बड़े फेरबदल को हाल-फिलहाल में हो हुई दो दुखद दुर्घटनाओं और लापरवाही के प्रति मुख्यमंत्री नायब सैनी की जीरो टॉलरेंस की नीति से जोड़ कर देखा जा रहा है।
बीते हफ्ते ही हरियाणा के रोहतक और झज्जर में बास्केटबॉल कोर्ट में हुई दो अलग–अलग घटनाओं में बास्केटबॉल ‘हूप’ का लोहे का खंभा गिरने से राष्ट्रीय स्तर के एक खिलाड़ी और एक अन्य किशोर खिलाड़ी की मौत हो गई थी।
हादसे के तुरंत बाद ही खेल मंत्री गौरव गौतम ने संबंधित जिलों के जिला खेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था, साथ ही खेल विभाग के द्वारा एक जांच समिति भी गठित की गई थी।
वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी घटना पर दुख जताते हुए लापरवाहों पर एक्शन की बात कही थी। उनके ऐलान के ठीक बाद ही खेल विभाग के सचिव और निदेशक– दोनों को बदल दिया गया है।
20 IAS-IPS अधिकारियों के तबादले
खेल विभाग के अतिरिक्त भी कुछ बड़े बदलाव हुए हैं।
नए शासनादेश के अनुसार अरुण कुमार गुप्ता जो कि पहले मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेकट्रेरी थे, उन्हें अब अतिरिक्त मुख्य सचिव, शहरी स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही वो कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
इसके अलावा अमित कुमार अग्रवाल को हेरिटेज व पर्यटन विभाग के आयुक्त और सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, पहले ये जिम्मेदारी IPS कला रामचंद्रन के पास थी।
इसी प्रकार अब 2004 बैच के IAS फूल चंद मीणा को CEO, GMDA (गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) बनाया गया है। वो फ़िलहाल GAD विभाग की जिम्मेदारी भी देख रहे हैं।
जबकि इस पद पर तैनात रहे जे. गणेशन को अब फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का CEO बनाया गया है। इसके अलावा वो DG, Housing और Housing Board के प्रशासक की भूमिका भी संभालेंगे।
इसके अतिरिक्त कई अन्य तबादले भी हुए हैं जिसमें 2012 बैच IAS अमना तसनीम को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
