भारत के पहले दौरे पर हैं जर्मनी के वाइस चांसलर फ्रेडरिक मर्ज । गुजरात के अहमदाबाद में उनका ग्रैंडवेलकम हुआ, जहां पीएम मोदी भी मौजूद थें, पीएम मोदी ने मर्ज के साथ रिवरफ्रंट पर एक साथ पतंग की डोर थामी। बता दें कि मर्ज के इस दौरे से उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और जर्मनी के रिश्ते में और मजबूती आएगी। मर्ज ने भारत दौरे की शुरुआत बापू के साबरमती आश्रम से की। जहां फ्रेडरिक मर्ज का जोरो शोरों से स्वागत किया गया।
दोनों नेताओं ने आश्रमम पहुंचने के बाद से बापू को श्रद्धाजलिं अर्पित की है। वहीं मर्ज ने विजिटर बुक पर हस्ताक्षर भी किया । जिसके बाद साबरमति रिवरफ्रंट पर आयोजित पतंग कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने भाग लिया। बता दें कि अहमदाबाद में पतंग आयोजन सन 1989 से आयोजित हुआ और हर साल यह कार्यक्रम मकर संक्राति से पहले शुरू होकर मकर संक्राति तक चलता है।
https://x.com/ANI/status/2010585173705015516?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E2010585173705015516%7Ctwgr%5E0486b3f8ca774ee48c7f5a9cc0df5c8946a87c4d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fstate%2Fgujarat%2Fahmedabad%2Fpm-modi-and-german-chancellor-friedrich-merz-flying-lord-hanuman-kite-in-international-kite-festival-2026-at-sabarmati-riverfront-know-all%2Farticleshow%2F126475735.cms
इस फेस्टिवल में दुनिया के कई देश के लोग हिस्सा लेने आते हैं, संक्राति पर पतंग उड़ाना अहमदाबाद की सांस्कृतिक पहचान है। दोनों नेताओं ने इस महोत्सव का शुरूआत किया फिर दोनों ने एक साथ पतंग की डोर थामी। खुली गाड़ी में दोनों नेताओं ने साथ में पतंग उड़ाया।
बता दें कि मर्ज के भारत यात्रा का मतलब है दोनों देशों के संबंधों को गहरा और मजबूत बनाना, बता दें कि मर्ज ऐसे वक्त पर भारत आए हैं जब दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल और भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे हुए हैं।
दरअसल, मर्ज 12 जनवरी से 13 जनवरी तक भारत में रहेंगे। दोनों नेता गांधीनगर में महात्मा मंदिर में सुबह 11:15 बजे से द्विपक्षीय बातचीत भी किए , जिसे लेकर कई तरह की बात हो रही है। दोनों नेता भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। 13 जनवरी को मर्ज बॉश, फिर नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग, CeNSE का दौरा करेंगे। इसके बाद वह और जर्मनी के लिए रवाना होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और चांसलर मर्ज ने आखिरी बार कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर चर्चा की थी।
इससे पहले भी भारत और जर्मनी का रिश्ता अच्छा रहा है। उम्मीद है इस बार भी कुछ नए फैसले लिए जाएंगे दोनों देशों के बीच ….कुछ नए व्यापारिक और तकनीकि फैसले की उम्मीद जताई जा रही है।































