ट्रंप का ईरान में सरकार-विरोधी प्रदर्शनकारियों को खुला समर्थन बोले—प्रदर्शन जारी रखें, मदद रास्ते में है

ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से दमन में शामिल सुरक्षाकर्मियों के नाम दर्ज करने को कहा है, चेतावनी दी है कि उन्हें भविष्य में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से कहा संघर्ष जारी रखें, अमेरिका साथ है

ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से कहा संघर्ष जारी रखें, अमेरिका साथ है

ईरान  में जारी हिंसक प्रदर्शन का 18वां दिन है,  जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसका समर्थन किया है। ट्रंप ने कहा प्रदर्शन  जारी रखें, अमेरिका का समर्थन जल्द मिलने वाला है। सोशल मीडिया पोस्ट पर ट्रंप ने लिखा प्रदर्शन करते रहें और अपने स्थानों पर कब्जा करने का आह्वाहन किया।

इस पोस्ट से साफ है कि परिवर्तन के लिए सीधा प्रोत्साहना माना जा रहा है, उन्होंने ने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारियों की विरोध रुकनी नहीं चाहिए। उन्होंने ईरानी अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक को रद्द कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका हर तरफ से समर्थन को तैयार है।

मदद रास्तें में ट्रंप 

ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से दमन में शामिल सुरक्षाकर्मियों के नाम दर्ज करने को कहा है, चेतावनी दी है कि उन्हें भविष्य में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आगे लिखा मदद रास्ते में है, इससे साफ होता है कि ट्रंप प्रदर्शन को और भी ज्यादा बढ़ाने वाले हैं, हालांकि ट्रंप ने किसी ठोस विवाद की चेतावनी नहीं दी है। यह बयान ट्रंप ने उस वक्त दिया है जब ईरान में सबसे ज्यादा प्रदर्शन जारी है। यानि ईरान अभी सबसे ज्यादा अशांति दौर से गुजर रहा है।

दो हफ्ते पहले मुद्रा विवाद को लेकर ईरान में लगातार प्रदर्शन जारी है, इस प्रदर्शन के बाद से महंगाई बढ़ी, नौकरियां गई और व्यापारिक और आर्थिक संकट पैदा हुआ। जो प्रदर्शन आर्थिक मुद्दे तक सिमित थी वह अब राजनीतिक बन चुकी है। राजनीतिक नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन जारी हुआ और अब लगातार यह सब प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। इस प्रदर्शन में बड़े शहरों के साथ छोटे कस्बें वाले लोग भी शामिल हैं।

बड़े पैमाने पर ईरान में गिरफ्तारी हुई और कई लोगों को चोट लगी है, इसके साथ ही इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है। वहीं 20,00 लोगों की मौत हो गई हैै। जिसमें कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। वहीं ट्रंप ने कुछ दिनों पहले यह भी जारी किया था कि 25 % टैरिफ लगेगा जो ईरान के साथ व्यापार करेगा। यह फैसला इसलिए किया गया ताकि तेहरान को और अलग- थलग किया जा सके।

वहीं, ईरानी अधिकारियों ने अशांति के लिए विदेशी शक्तियों, विशेष रूप से अमेरिका, को जिम्मेदार ठहराया है और देश को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। हालांकि, प्रदर्शनकारी सुरक्षा उपायों की अवहेलना करते हुए विरोध जारी रखे हुए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि जनता का गुस्सा केवल बाहरी हस्तक्षेप के दावों तक सीमित नहीं है। जैसे-जैसे तनाव बढ़ रहा है, ट्रंप द्वारा प्रदर्शनकारियों का खुला समर्थन ईरान के आंतरिक संकट को अंतरराष्ट्रीय रूप दे रहा है, जिससे पहले से ही अस्थिर क्षेत्र में बड़े टकराव का खतरा बढ़ गया है।

Exit mobile version