What is the real truth of Bageshwar Dham Baba Dhirendra Krishna Shastri
in Hindi
वैधानिक चेतावनीइस लेख का उद्देश्य लोगों को जानकारी देना है। हम किसी भी तरह के अंधविश्वास का समर्थन नहीं करते हैं।
वैधानिक चेतावनीहमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी नहीं है, अगर किसी को इस लेख को पढ़कर दुख पहुंचता है तो इसके लिए वो स्वयं जिम्मेदार होगा।
बागेश्वर धाम और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सच क्या है? क्या धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फ़र्जी बाबा है?
सोशल मीडिया पर, यूट्यूब पर, मैनस्ट्रीम मीडिया में हर जगह कुछ लोग ऐसे हैं जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को वायरस बता रहे हैं, उनके विरुद्ध एजेंडा चला रहे हैं।
लेकिन क्या वो अपने कहे को किसी तर्क से डिफेंड करते हैं? जी नहीं, बिल्कुल भी नहीं- वो सिर्फ इस आधार पर विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें विरोध करना ही आता है।
क्या धीरेंद्र कृष्ण को कोई सिद्धी प्राप्त है या फिर यह सब दिमाग का खेल है
इस पर हम बात करेंगे लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि बागेश्वर धाम क्या है और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन हैं?
बागेश्वरधाम डॉट नेट के अनुसार बागेश्वरधाम मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित है। यह बालाजी हनुमान का मंदिर है, जोकि चंदेल कालीन है।
इसके बाद ग्राम गढ़ा के ही बाबा सेतु लाल गर्ग चित्रकूट से दीक्षा लेकर अपने गांव गढ़ा के प्राचीन मंदिर पहुंचे और यहां रामकथा करने लगे।
इसी गांव में 4 जुलाई, 1996 को पैदा हुए धीरेंद्र कृष्ण गर्ग जोकि बाद में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के तौर पर जाने गए।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दादा को ही अपना गुरु बताते हैं। इन्होंने भी अपने दादा की तरह ही दिव्य दरबार लगाना शुरू कर दिया।