Happy birthday Shah Rukh Khan: क्यों शाहरुख़ ख़ान को अब रिटायर हो जाना चाहिए?
शाहरुख खान की पिछली 5 फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं और अगले वर्ष वो 3 फिल्मों के साथ आ रहे हैं.
एक समय हुआ करता था, जब शाहरुख़ खान है तो ‘इंडियन सिनेमा’ है, ऐसी भावना थी. लोग भर भर के चाहे ऑटो में, बस में, उनकी फिल्में देखने जाया करते थे.
कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी इस फिल्म ने तोड़े.
‘स्वदेश’
और
‘चक दे इंडिया’
से इन्होंने अपनी प्रतिभा का भी लोहा मनवाया.
जब 2015 में आई थी
दिलवाले
. यह कहने को शाहरुख़ और काजोल की कमबैक फिल्म थी और साथ में इसमें वरुण धवन और कृति सैनन भी थे.
बाजीराव मस्तानी
के समक्ष इस फिल्म ने कैसे घुटने टेके, इसे बताने के लिए कोई विशेष शोध करने की आवश्यकता नहीं है.
तत्पश्चात शाहरुख़ खान का वास्तविक पतन प्रारम्भ हो गया.
‘डियर ज़िन्दगी’
के अतिरिक्त उन्होंने कहीं भी प्रयोग नहीं किया.
‘जब हैरी मेट सेजल’
के बारे में जितना कम बोलें, उतना ही अच्छा.
फैन
का हश्र भी वही हुआ.
पूरा लेख पढ़ने के लिए स्वाइप अप करें.
नहीं मैं नहीं पढ़ना चाहता