Kantara ott amazon prime release date: What is the reason of the delay in Hindi?

सिनेमा हॉल में असाधारण प्रदर्शन के बाद 18 नवंबर को कांतारा का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होना था।

निर्माताओं ने कांतारा की ओटीटी रिलीज की तारीख को नवंबर के अंत तक स्थगित करने का फैसला किया है।

रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की।

और, ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दुनिया भर में कलेक्शन 343 करोड़ रुपये है, जो सिनेमाघरों में 38 दिनों तक चला है।

14 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद हिंदी पट्टी में भी कांतारा बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

कांतारा फिल्म का हिंदी डब वर्जन भी थिएटर में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही यही इसलिए फिल्म अभी OTT पर रिलीज नहीं होगी।  

देखा जाये तो कांतारा को ओटीटी पर रिलीज न करना एक सही निर्णय है। 

कांतारा फिल्म के रिलीज होने के 38 दिन बाद भी काफी अच्छा बिज़नेस कर रही है और ऐसे में इसे आने वाले कुछ और हफ़्तों तक ओटीटी पर ना ही रिलीज किया जाये तो अच्छा ही होगा।

कांतारा जैसी फ़िल्में दशकों में एक बार ही बनती है ऐसे में निर्माताओं को इसे कुछ दिन और थिएटर में ही रहना चाहिए। 

Swipe up to read the detailed news.