Yashoda full movie review with positive and negative points in Hindi

यशोदा फिल्म में Samantha, Yashoda का किरदार निभा रही है, Unni Mukundan, Dr. Gautham का किरदार निभा रहे है. 

यशोदा फिल्म में Varalaxmi Sarathkumar, Rao Ramesh, Murali Sharma, Sampath Raj एवं Rajiv Kumar Aneja भी दिखाई दे रहे है। 

फिल्म की कहानी सरोगेसी एवं सरोगेसी करवाने वाली संस्था पर आधारित है जो कि इस फिल्म को अलग बनाता है। 

सामंथा का किरदार यशोदा के रूप में है और इस फिल्म में सामंथा दोहरे चरित्र को एक साथ निभा रही है। 

फिल्म में सामंथा (यशोदा) जिस सेरोगेसी संस्था में कार्यरत है वहां कुछ गलत हो रहा है ऐसा सामंथा को आभास होता है। 

यशोदा इसी संस्था के काले कारनामों को उजागर करने के लिए संघर्ष करती है। 

फिल्म में सामंथा ने action scenes को काफी बेहतरीन तरिके से निभाया है। 

फिल्म की कहानी आपको एक अलग एहसास देगी, आपको फिल्म में कई पहेलियों का सामना करना होगा। 

यशोदा फिल्म एक suspense से भरी फिल्म है जो आपके कोतुहल को नई ऊंचाई पर लेकर जाएगी। 

बात करें यशोदा फिल्म के VFX और editing की तो यह काफी साधारण है और जो की इस फिल्म का नेगेटिव भी है। 

कांतारा फिल्म का रिव्यु पढ़ने के लिए स्वाइप अप करें