सात दिनों की पूर्ण गोपनीयता के बाद आखिरखार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी और इसी के साथ कई दिनों से मुख्यमंत्री के नाम के जो कयास लगाए जा रहे थे उन पर विराम भी लग गया | उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री को चुनना एक बहुत ही मुश्किल भरा काम इसलिए भी था क्योंकि इस प्रदेश की राजनीतिक , आर्थिक और भौगोलिक दशा को किसी एक व्यति में समाहित कर पाना बहुत ही कठिन है |
आला हाई कमान और विधायक दल ने काफी जद्दोजहद के बाद फाइनली हार्ड लाइन हिंदुत्व छवि वाले और यूपी बीजेपी में लोगों की पहली पसंद, गोरखपुर से सांसद और एक प्रखर और मुखर वक्ता योगी आदित्यनाथ को सूबे की कमान सौंप दी है | इस फैसले से बहुत से लोगो की रातों की नींद पहले से ही खराब कर दी है | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी जी का सफर काफी मुश्किलों से भरा होगा| वास्तविक मुद्दे जो की सूबे का विकास और जनता की भलाई वाले है , के अलावा योगी जी को अभी कुछ क्षद्म मुद्दों से भी लड़ाई लड़नी है |
क्षद्म मुद्दों से मेरा अभिप्राय है, देश की लिब्रल मीडिया , जो कि एक तयशुदा कार्यक्रम के तहत योगी आदित्यनाथ जी को पहले भी टारगेट करता रहा है और अब इन हमलो की तीव्रता और भी तेज होने की सभावना है | योगी जी पर हमेशा से आरोप लगता रहा है की वो मुसलमान विरोधी हैं और केवल हिंदुओं के हित की बात करते है| आपको बता दूँ की यह एक परम्परा सी चली आ रही है की इस देश में जो भी हिन्दू हितों की बात करेगा वो मीडिया का निशाना बनेगा | यह बात सही है की योगी जी ने हिन्दुओ के प्रति हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हमेशा ही मुखरता से आवाज उठाई है और मुस्लिम या धर्म विशेष के तुष्टिकरण का हमेशा ही विरोध किया है |मोदी जी की तरह ही योगी आदित्यनाथ ने भी हमेशा सबका साथ सबका विकास के ध्येयवाक्य को अपनाया है और उनके संसदीय क्षेत्र में हिन्दू, मुस्लिम और सभी समुदाय के लोग उन्हें पसंद भी करते है |
तो मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ जी के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या होगी ??
समस्या यूपी में बीजेपी के चुनाव जीतते ही शुरू हो गई थी , कुछ गाँवों में मस्जिदों के बाहर लोगों ने, किसी पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के तहत बीजेपी को बदनाम करने के लिए, मुसलमान बाहर जाओ या फिर अपनी पहचान बदलो, के नारे लिखना शुरू कर दिया | मीडिया पता नहीं कैसे इस मुद्दे को ज्यादा टाइम नहीं दे पाई , इस समय देश में एक साथ बहुत कुछ हो रहा है और यह खबर शायद ज्यादा मसालेदार नहीं लगी होगी, या फिर थोड़ी और आग लगने का इन्तजार किया जा रहा होगा |
अब जब एक हार्ड लाइन हिंदुत्व छवि वाले व्यक्ति को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है तो इस तरह की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होना लाज़मी है | न्यूज़ चैनल्स में वार रूम बनाकर दिन रात इन्ही मुद्दों पर चर्चा होगी| मीडिया ने जिस तरह 2002 के बाद मोदी जी को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी , मुझे तो योगी आदित्यनाथ जी के साथ वही दोहराए जाने की पूरी पूरी सम्भावना नज़र आ रही है | ऐसा नहीं है की योगी जी को इस बात का अंदाजा नहीं होगा, लेकिन देखने वाली बात यह होगी की योगी जी इस समस्या से पार पाते हुए अपना ध्यान सूबे के विकास में कैसे लगा पाते हैं|
उत्तर प्रदेश की जनता को योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा भरोसा है , हिन्दू समाज तो पहले से ही खुश है लेकिन मुस्लिम समाज में उनके ठेकेदारों ने लोगों को जो योगी जी का खौफ दिखाया है, योगी आदित्यनाथ जी उसे दूर करने का प्रयास करेंगे | हमें उम्मीद भी है और पूरा विश्वास भी कि योगी जी के नेतृत्व में सूबे के सभी समुदाय के लोगों का समग्र विकास होगा, किसी भी इंसान को तब तक डरने की कोई जरूरत नहीं जब तक की वो कोई गलत काम नहीं करता | प्रदेश की कानून व्यस्था फिर से सुदृढ़ होगी और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के मंत्र को आगे लेकर यह सरकार काम करेगी !!!