कर्नाटक विधान सभा की वो आठ सीटें जो तय करती हैं किसकी होगी जीत

कर्नाटक विधान सभा

कर्नाटक विधान सभा के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो चुकी है। 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में 222 सीटों पर मतदान हुआ था। कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों को 113 सीटों की जरूरत है। हालांकि, कर्नाटक विधान सभा की वो आठ सीटें भी हैं जिन्हें बैलवेदर (bellwether) सीटों के रूप में जाना जाता है। अभी तक यही देखा गया है कि इन सीटों पर जिस भी पार्टी ने बढ़त बनाई है कर्नाटक में वही पार्टी सरकार बनाने में कामयाब हुई है। ऐसे में अभी तक के रुझानों में बीजेपी इनमें से कई सीटों पर आगे चल रही है।

वो आठ बैलवेदर सीटें हैं, शिरहट्टी, येलेबर्ग, यहूदीगी, कदग, हरपनहल्ली, बेंदूर, तारिकेरे, दवंग्री है। शिरहट्टी इन आठ सीटों में से सबसे ऊपर है जो चुनाव के नतीजों का रुख बदल सकती है। शिरहट्टी के बाद केंद्रीय कर्नाटक में येलेबर्ग भी है जहां किसी भी पार्टी की जीत कर्नाटक के चुनावों में अहम भूमिका निभाती आई है।

राहुल से बेहतर योगी जी

बता दें कि जहां जहां कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार किया था उनमें से ज्यादातर क्षेत्रों में कांग्रेस 2013 की तुलना में पीछे चल रही है। वहीं, यूपी के सीएम योगी ने कर्नाटक के जिन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया था उन क्षेत्रों में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. इससे साफ़ जाहिर होता है कि कर्नाटक के लोगों ने भी राहुल की बजाय योगी जी को अपने नेता के तौर पर ज्यादा तवज्जों दी है।

बीजेपी की जीत के असार पर बाजार में दिखा उत्साह

बतातें चलें कि, कर्नाटक में बीजेपी आगे चल रही है जिसके बाद से सेंसेक्स में भी इसका असर नजर आ रहा है।शायद इसी का नतीजा है कि सेंसेक्स में उछाल देखने को मिल रहा है है। सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल दर्ज की गयी है।

 

Exit mobile version