भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के 43 वर्षीय सांसद अनुराग ठाकुर को संसद के मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले लोकसभा के चीफ व्हिप के रूप में नियुक्त किया। एक पार्टी का चीफ व्हिप वो होता है जो सदन में पार्टी के अनुशासन और व्यवहार को बनाये रखने की जिम्मेदारी को निभाता है। आमतौर पर वो कुछ मुद्दों पर पार्टी के सदस्यों के रुख को बनाये रखने के लिए आदेश देता है और पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के निर्देशों के अनुसार अन्य सदस्यों को मतदान करने का आदेश देता है। इसका मतलबी ये है कि अनुराग ठाकुर जो सबसे कम उम्र के सांसदों में से एक हैं अब उनके युवा कंधों पर बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
अनुराग ठाकुर ने चीफ व्हिप के रूप में राकेश सिंह की जगह ली है। राकेश सिंह को इस साल अप्रैल में मध्य प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था। मध्य प्रदेश जल्द ही चुनाव चरण में प्रवेश करने वाला है जिस वजह से राकेश सिंह मध्य प्रदेश में बीजेपी की चुनाव रणनीति में व्यस्त हो जायेंगे। बेंगलुरु दक्षिण और संसदीय मामलों के मंत्री बीजेपी लोकसभा सांसद अनंत कुमार ने अनुराग ठाकुर को बधाई दी और इस नई भूमिका के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
Hearty congratulations to Sh @ianuragthakur for being the new @bjp4india Chief Whip in the #LokSabha
Wishing him all the best in the new role, in the service of Indian democracy
— Ananthkumar (@AnanthKumar_BJP) July 17, 2018
अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं। अन्य वंशजों के विपरीत उन्होंने अपनी क्षमता और काबिलियत को लगातार साबित किया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी के चुनाव अभियान में मुख्य भूमिका निभाई थी, जहां बीजेपी की जीत हुई थी। अनुराग ठाकुर तीसरी बार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी के सांसद भी बने हैं। अनुराग ठाकुर मई 2008 में उपचुनाव में पहली बार देश की चौदहवीं लोकसभा के बतौर सांसद बने थे। इसके अलावा वो मई 2016 में बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले वो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख थे और धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में मदद किया है। अनुराग ठाकुर टेरिटेरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन प्राप्त करने वाले पहले बीजेपी सदस्य हैं। अनुराग ठाकुर ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) की अध्यक्षता भी की। बीजेवाईएम भाजपा का युवा विंग है।
अनुराग ठाकुर एक उत्कृष्ट वक्ता हैं और लोकसभा में उन्होंने कई बेहतरीन भाषण दिए हैं। उन्होंने कई बार संसद में अपने भाषण से ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेताओं की धज्जियां उड़ा दी हैं। वो लोकसभा में पार्टी के प्रमुख आवाजों में से एक हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है।
Every Indian by now knows:
For BJP it's:
Nation first
Party next
Self lastFor Congress it's:
Family first
Party next
Nation last https://t.co/OqUyMpSqnk— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) July 17, 2018
2019 के चुनाव पास आ रहे हैं और ये पार्टी के लिए अच्छा है कि वो पार्टी के युवाओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रही है। अनुराग ठाकुर जैसे युवा पार्टी के भविष्य हैं। पार्टी में युवाओं को बढ़ावा देकर बीजेपी हमारे भविष्य के नेताओं को तैयार कर रही है जो देश को आगे लेकर जायेंगे। इस तरह का क़दम युवाओं को राजनीति में शामिल होने लिए प्रोत्साहित करेगा। इससे भारतीय राजनीति में युवाओं के राजनीतिक प्रतिनिधित्व में वृद्धि होगी। युवा परिवर्तन का सबसे बड़े एजेंट हैं और राष्ट्र निर्माण के लिए मजबूत स्तंभ।