ऋतिक रोशन ने दैनिक भास्कर को बेतुकी पत्रकारिता के लिए दिया करारा जवाब

ऋतिक रोशन

भारत की पत्रकारिता में क्लिक बेट कुछ नया नहीं है। समाचार एजेंसियां या न्यूज़पेपर ज्यादा से ज्यादा क्लिक बेट और ध्यान आकर्षित करने के लिए कोई भी तथ्यहीन खबरें, दिखावटी हैडलाइन का इस्तेमाल करने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं। उन्हें इससे भी फर्क नहीं पड़ता की खबर से सबंधित व्यक्ति पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

एक ताजा घटना में दैनिक भास्कर के मनोरंजन सेक्शन में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसमें दैनिक भास्कर ने लिखा था, “ ऋतिक रोशन ने की 18 साल छोटी दिशा पटानी से फ़्लर्ट करने की कोशिश, मैसेज कर डेट पर चलने का भी दिया ऑफर”-

इस पोस्ट के मुताबिक, एक्टर ऋतिक रोशन अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अब बॉलीवुड की नयी हस्तियों पर डोरे डाल रहे हैं और दो फिल्में कर चुकीं दिशा पटानी के पीछे पड़े हैं। खैर, हमारी भारतीय मीडिया के लिए इस तरह की खबर बनाना कोई नयी बात नहीं है। हालांकि, ये बहुत ही घटिया था, ऐसा लगता है कि ये खबर इस तरह की मीडिया की खबरों को बढ़ावा देने जैसा है।

हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है, कुछ दिनों पहले ही भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट जिन्होंने 18वें एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था उन्हें एथलीट नीरज चोपड़ा के साथ अफेयर की चर्चा ने परेशान कर दिया था इसके बाद उन्हें खुद ही इस बात को स्पष्ट करने के लिए सामने आना पड़ा था कि ऐसा कुछ नहीं है। इस खबर को तुल संवाददाता अश्विन फेरो ने जागरण के अंग्रेजी संस्करण मिड डे के एक लेख ने दी थी जिसमें भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट की दोस्ती को एक अलग ही लिंक से जोड़ने की कोशिश की गयी थी। इस लेख में लिखा था कि, “जब विनेश फोगाट जकार्ता कंवेंशन सेंटर एसेंबली हॉल में जापानी पहलवान के खिलाफ अपना स्वर्ण पदक मुकाबला खेल रही थीं तब दर्शक दीर्घा में भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा बड़े ध्यान से उनकी बाउट देख रहे थे।“

क्लिक बेट और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचने के लिए इस तरह की पत्रकारिता का स्तर कोई नयी बात नहीं है। सभी जानते हैं कि जब टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किये जाने की वजह से दीपिका पादुकोण को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि जब दीपिका ने बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की थी तब भी क्लिक बेट पत्रकारिता ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। हालांकि, इस बार इस तरह की पत्रकारिता का शिकार बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन हुए हैं। बॉलीवुड में अपनी गरिमा और छवि कायम रखने वाले कुछ सितारों में से एक ऋतिक रोशन ने इस कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए  बेहतरीन जवाब दिया है।

इस ट्वीट के मुताबिक ऋतिक ने सुझाव दिया है कि दैनिक भास्कर को अपने प्रचार के लिए कोई मदद चाहिए तो अगली बार मुझसे सीधे संपर्क करना चाहिए। अब ऐसे में आप कह सकते हैं कि उन्होंने दैनिक भास्कर को उसी की भाषा में जवाब दिया है और सबक भी सीखा दिया है। इस ट्वीट से कुछ घंटे पहले ऋतिक ने पत्रिका को भी कड़ा जवाब दिया और लिखा:-

इस एक्टर के लिए विवाद कोई नया नहीं है। इस एक्टर को वर्ष 2014 में अपनी पत्नी सुजैन खान के साथ तलाक के बुरे दौर से गुजरना पड़ा था। इसके बाद उनके लिए हालात और भी ज्यादा बुरे हो गये जब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उनपर रिलेशनशिप को लेकर आरोप लगाये थे जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस तरह के हालातों के बावजूद ऋतिक ने खबरों को कोई तुल न देकर अपना स्तर कायम रखा जिसके लिए वो जानें जातें हैं।

हम ये तो आश्वस्त तो नहीं कर सकते कि मीडिया फिर से इस तरह की खबरों का प्रचार नहीं करेगी लेकिन हम जानतें है कि ऋतिक रोशन जैसे लोग इस तरह की खबरों को हलके में नहीं लेंगे।

Exit mobile version