कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकले हैं। राहुल 31 अगस्त को इस यात्रा पर रवाना हुए थे और ये यात्रा 12 दिनों तक की है। वो 12 सितंबर को इस यात्रा से वापस लौटेंगे। इस दौरान उन्होंने अपनी यात्रा के आध्यात्मिक अनुभवों को अपने ट्विटर पर शेयर किया है। हालांकि, जो तस्वीरें उन्होंने साझा की है उससे कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या वो सच में मानसरोवर की यात्रा पर हैं या रेस्टोरेंट में चिकन मोमो, चिकन कुरकुरे का मजा ले रहे हैं। दरअसल, ये सवाल हम नहीं बल्कि ट्विटर पर कुछ यूजर कर रहे हैं।
Why is @RahulGandhi tweeting mansarovar pictures from google image search? Is he actually there or still enjoying pig meat in Nepal? 🤔 pic.twitter.com/O7vnf7UMqA
— Vikas Pandey (Sankrityayan) Modi ji’s Family (@MODIfiedVikas) September 5, 2018
Ya it's preclicked (and bought) pic at best. This below pic in another website taken may be 1-2 min gap. Same angle, same location. Just compare. pic.twitter.com/qIE0BjDmJh
— Vikas Pandey (Sankrityayan) Modi ji’s Family (@MODIfiedVikas) September 5, 2018
RG's team tweeted from same set of pic this website guy baught from. Same pic just minutes apart (apart from little cloud movement, everything else like angle, location, time of the day and even grass is same)
https://t.co/CA4faDRGV6 pic.twitter.com/C9rgwJ2pSv— Vikas Pandey (Sankrityayan) Modi ji’s Family (@MODIfiedVikas) September 5, 2018
. @RahulGandhi Are you downloading pics from the internet and tweeting? Are you really at Mansarovar or some place else? pic.twitter.com/mkQuCJiXA2
— Priti Gandhi (Modi ka Parivar) (@MrsGandhi) September 5, 2018
इसके साथ ही यूजर ये भी सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी यात्रा को लेकर कोई सेल्फी अब तक क्यों शेयर नहीं की?
ॐ असतो मा सद्गमय।
तमसो मा ज्योतिर्गमय।
मृत्योर्मामृतम् गमय।
ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: ॥ pic.twitter.com/hSSLfdwDjq— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2018
The waters of lake Mansarovar are so gentle, tranquil and calm. They give everything and lose nothing. Anyone can drink from them. There is no hatred here. This is why we worship these waters in India.#KailashYatra pic.twitter.com/x6sDEY5mjX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2018
The stunning beauty of lake Rakshas Tal.#KailashYatra pic.twitter.com/GXYsR4hjAT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2018
It is so humbling to be walking in the shadow of this giant. #KailashYatra pic.twitter.com/SGbP1YWb2q
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2018
गौरतलब है कि चीन में ट्विटर बैन है ऐसे में उन्होंने मानसरोवर से जुड़ी तस्वीरें अपने अधिकारिक ट्विटर पर कैसे शेयर की ? क्या चीन में ट्वीटर के उपयोग के लिए राहुल गांधी के लिए ख़ास प्रबंध किया गया है। इससे भी बड़ा सवाल तो ये तो उठता है कि कैलाश मानसरोवर में कोई नेटवर्क कवरेज नहीं है ऐसे में वो कौनसा नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं जो उन्हें इतनी बढ़िया सर्विस दे रहा है? उन्हें आम जनता को इस नेटवर्क के बारे में बताना चाहिए। ऐसे कई सवाल हैं जो आम जनता उनके पोस्ट पर उनसे कर रही है। राहुल गांधी जब भी कोई काम करते हैं वो विवादों से जुड़ जाता है और उनके प्रयासों से कांग्रेस की छवि पर बुरा असर पड़ता रहा है। फिर भी कांग्रेस अपने अध्यक्ष के बचाव में जुटी रहती है। जब जनता ने सवाल दागने शुरू किये तो राहुल गांधी ने वहां की एक ग्रुप सेल्फी शेयर की जिससे आलोचकों का मुंह बंद हो जाए और स्पष्ट हो जाये कि वो वास्तव में मानसरोवर की यात्रा पर हैं।
इसके अलावा उनके द्वारा शेयर की गयी तस्वीरों के क्लिक को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की है वो गूगल से डाउनलोड की गयी है। ऐसा हम नहीं बल्कि यूजर कह रहे हैं। आप कितना भी दिखावा करें सच जनता की नजरों से छुप नहीं सकता। राहुल गांधी इतने बेहतरीन फोटोग्राफर कब से हो गये ये तो नहीं पता लेकिन जिन तस्वीरों को उन्होंने शेयर किया है वो गूगल पर एक साधारण से सर्च से भी पता चल जायेगा।
राहुल गांधी ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मानसरोवर झील का पानी बेहद शांत, स्थिर और कोमल है। ये झील सब कुछ देती है और कुछ नहीं लेती। कोई भ यहां का पानी ग्रहण कर सकता है। यहां कोई नफरत नहीं है। इसलिए भारत में इस जल को पूजा जाता है।“ इस ट्वीट के जरिये राहुल गांधी ने भारत पर तंज कसा है और बताने की कोशिश की है कि वो भी देश में फैली हुई नफरत के बीच वो प्यार और शांति को बढ़ावा देते हैं। शायद उनके इस प्रेम का ही असर है कि कांग्रेस घोटाला भी कर लेती है, हिंसा को भी आग देती है और किसी को पता भी नहीं चलता। एक शिवभक्त और उसकी भक्ति में अपार प्रेम होता है ऐसे में एक पवित्र तीर्थस्थान की यात्रा पर भी वो तंज कसने का मौका नहीं छोड़ रहे।
The waters of lake Mansarovar are so gentle, tranquil and calm. They give everything and lose nothing. Anyone can drink from them. There is no hatred here. This is why we worship these waters in India.#KailashYatra pic.twitter.com/x6sDEY5mjX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2018
कैलाश मानसरोवर जैसे पवित्र स्थान पर नफरत की भावना मन में कैसे हो सकती है जहां शान्ति और प्रेम की अनुभूति एक भक्त को हर नकारात्मकता से दूर कर देता है लेकिन एक ‘इच्छाधारी हिंदू’ ऐसा जरुर कर सकता है। इस तरह का ट्वीट राहुल गांधी की मानसिकता को दर्शाता है जो स्पष्ट करता है कि वो प्रेम का चादर ओढ़े रहते हैं और मन में नफरत की भावना रखते हैं।