कांग्रेस सोशल मीडिया हेड दिव्या को इसलिए ये कार्यभार दिया गया था ताकि को सोशल मीडिया के जरिये कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि में सुधार कर सकें। हालांकि, दिव्या स्पंदना ने भले ही छवि में सुधार के लिए कुछ किया हो या न किया हो लेकिन अपने बेतुके ट्वीटस से उन्होंने कांग्रेस की फजीहत करवाने का काम बहुत ही खूबसूरती से किया है।
साल 2014 के आम चुनावों में बीजेपी ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को सोशल मीडिया पर खूब उठाया गया था और कांग्रेस की सुस्त और घोटालों से भरी कार्यप्रणाली भी जनता के सामने थी और बीजेपी को इसका फायदा मिला जिसके बाद बीजेपी देश में बहुमत की सरकार बना पायी। सोशल मीडिया के प्रभाव को देखते हुए कांग्रेस भी इस मैदान में कूद पड़ी और सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया। सोशल मीडिया कैंपेन में बीजेपी से कम सक्रिय रही कांग्रेस ने रणनीति बदलते हुए मई 2017 में अभिनेत्री से नेता बनीं दिव्या स्पंदना रम्या को सोशल मीडिया विंग का अध्यक्ष बनाया और नये सिरे से कैंपेन किया। हालांकि, दिव्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि को बेहतर बनाने के लिए बेहतर प्रचार करने में नाकाम साबित हुईं।
इसमें कोई शक नहीं है कि दिव्या स्पंदना को राहुल गांधी की छवि को चमकाने के लिए सोशल मीडिया की कमान सौंपी गयी थी। ट्विटर पर ज्यादा से जायदा फोल्लोवर्स बढ़ाने के लिए उन्होंने फेक न्यूज़ फ़ैलाने से लेकर विवादित ट्वीटस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
पार्टी के हाई कमान की चाटुकारिता में भी वो पीछे नहीं हैं। सभी जानते हैं कि राहुल गांधी की नजरों में खुद को बेहतर साबित करने के लिए वो किस तरह के हत्कंडे अपनाती हैं। वो आलोचना करने की सीमा भी पर कर चुकी हैं। उन्होंने देश विरोधी तत्वों, अलगाववादी के समर्थन में भी ट्वीट किये हैं।
#ChorPMChupHai pic.twitter.com/Bahu5gmHbn
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) September 24, 2018
Rafale Deal: Technical HODs at Dassault Aviation claim Reliance Defence was never the first choice, decision to drop HAL was taken by CEO Eric Trappier at the last minute! #ChorPMChupHai Read👉🏽https://t.co/IbK9SOQLcd
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) September 24, 2018
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) August 29, 2018
The draconian arrests of Sudha Bharadwaj, Arun Fereira and Vernon Gonsalves & other human rights activists further substantiate the anti-democratic actions of the ruling govt. PM Modi’s ‘New India’ is nothing but a dictatorship wrapped in expensive advertising. #BhimaKoregaon
— Congress (@INCIndia) August 28, 2018
https://twitter.com/divyaspandana/status/1057842482975817728
यही नहीं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री पर भी भेद आपत्तिजनक ट्वीटस किये हैं। राफेल विवाद को लेकर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहद आपत्तिजनक फोटो ट्वीट किया था इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने हैशटैग के साथ ‘पीएम मोदी चोर हैं’ लिखा था। यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री को एक चिड़िया की बीट कह दिया। दिव्या ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में जो लिखा उसका इशारा तो यही कहता है। इसके बाद बीजेपी आईटी सेल ने दिव्या के इस ट्वीट का तुरंत जवाब भी दिया था।
दिव्या को अपने इस तरह ट्वीट के लिए काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लताड़ लगाई और ये तक कहा कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते उन्हें ये शोभा नहीं देता कि वो देश के पीएम का इस तरह से मजाक बनाएं।
यहाँ तक कि #MeToo अभियान के दौरान भी जब कांग्रेस IT सेल के सदस्य चिराग पटनायक पर यौन उत्पीडन के आरोप लगे थे तब पर आईटी सेल की हेड दिव्य स्पंदना ने उसका बचाव किया था। दिव्या जी क्या ये एक ढोंग नहीं है ? अरे हां हम भूल गये थे आप वही हैं जिन्होंने विजय माल्या और उसकी आईपीएल टीम “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर” का समर्थन किया था और उसी दौरान विज्के माल्या के देश छोड़ देने पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया था।
वास्तव में दिव्या स्पंदना ने कांग्रेस की लुटिया को और डूबोने का काम किया है खासकर सोशल मीडिया फ्रंट ने इसमें बड़ा योगदान दिया है।पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से लेकर फेक न्यूज़ फैलाने तक उन्होंने कांग्रेस की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, इसके बावजूद और राहुल गांधी की पसंदीदा सूची में शीर्ष लोगों में आती हैं।