दिव्या स्पंदना ने पीएम मोदी पर किया विवादित टिप्पणी, फिर अपने ही गैंग के लोगों से की बहसबाजी

दिव्या स्पंदना मोदी

PC: Times of India

देश के प्रधानमंत्री पर कभी विवादित तो कभी उनकी मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी करना आजकल का ट्रेंड बन गया है। अब बिना किसी ठोस मुद्दे के कारण कोई उन्हें सत्ता से हटाने में नाकाम रहा ऐसे में विपक्ष उनपर हमले करने के लिए कभी अभद्र शब्दों का उपयोग के रहा कभी उन्हें नीच कह रहा है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

परिणीति शिंदे जिन्होंने पीएम मोदी को डेंगू का मच्छर कहा से लेकर कांग्रेस सांसद शशि ने भी पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करते हुए कि पीएम मोदी शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू की तरह हैं जिसे आप ना तो अपने हाथों से और ना ही चप्पल मारकर हटा सकते है। गौर करें तो किसी भी सीधे पीएम मोदी को कोई अपशब्द नहीं बोले लेकिन परोक्ष रूप से आये दिन कोई न कोई विपक्षी नेता ने देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करते रहे हैं। ऐसा संभव भी इसलिए हैं क्योंकि वो गांधी नहीं हैं फिर भी दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश पर शासन कर रहे हैं।

इस क्रम में अब कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल की हेड दिव्या स्पंदना उर्फ़ ‘रम्या’ ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने की जल्दबाजी में ये ट्वीट किया:

https://twitter.com/divyaspandana/status/1057842482975817728

प्रधानमंत्री को एक चिड़िया की बीट कह दिया। दिव्या ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में जो लिखा उसका इशारा तो यही कहता है। इसके बाद बीजेपी आईटी सेल ने दिव्या के इस ट्वीट का तुरंत जवाब दिया:

फिर भी ये पूरा गैंग इस तरह की टिप्पणी से बाज नहीं आते और पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करते हैं। राजदीप सरदेसाई जब अपने इस ट्वीट से सभी हैरान कर दिया जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया:

राजदीप सरदेसाई पीएम नरेंद्र मोदी के आलोचक के रूप में जाने जाते हैं और मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ भी खूब बोलते हैं लेकिन उनके इस ट्वीट ने सभी चौंका दिया है यहाँ तक कि बीजेपी के समर्थक भी इससे हैरान हैं।

राजदीप सरदेसाई के ट्वीट का रिप्लाई देने के लिए दिव्या स्पंदना ने फिर ट्वीट करते हुए जवाब देने की कोशिश की:

अपने इस ट्वीट के जरिये न सिर्फ दिव्या स्पंदना ने आलोचना की बल्कि जनता के जनादेश का भी अपमान किया है। हालाँकि, ये ट्वीट दिव्या की देश मुखिया के प्रति उनकी सोच बल्कि इस तरह के बेतुके हमले  के रूख को दर्शाता है, राजदीप के बाद पीएम मोदी के सबसे बड़े आलोचक शेखर गुप्ता ने भी आईटी सेल की हेड के ढोंग पर हमला किया:

इसके बाद भी दिव्या स्पंदना ने अपने एक और ट्वीट से इन हमलों का जवाब देनेका प्रयास किया:

हालांकि, दो महिला पत्रकार जो हमेशा ही बीजेपी सरकार की आलोचना करती हैं और कांग्रेस उनकी चहेती पार्टी हैं उन्होंने भी कांग्रेस आईटी सेल की इस निम्न स्तर की राजनीति के लिए हमला बोला और ये दोनों महिला पत्रकार हैं द वायर की रोहिणी सिंह और एनडीटीवी एंकर निधि राजदान।

https://twitter.com/EkashaGada/status/1057963767990902786

निधि यहीं नहीं रुकी एक के बाद एक ट्वीट किया:

इसके बाद दिव्या ने एक बार व्यक्तिगत हमले किये जिसके बाद निधि ने करारा जवाब दिया।

इसके बावजूद दिव्या ने अपनी गलती सुधारने की बजाय भारतीय मतदाताओं को ‘बन्दर’ कहा:

ये पहली बार नहीं है जब दिया स्पंदना ने पीएम मोदी पर शर्मनाक टिप्पणी की हो। इससे पहले एक एडिट की हुई तदवीर शेयर की थी जिसपर पीएम नरेंद्र मोदी के माथे पर ‘चोर’ लिखा था।

यहाँ तक कि #MeToo अभियान के दौरान भी जब  कांग्रेस IT सेल के सदस्य चिराग पटनायक पर यौन उत्पीडन के आरोप लगे थे तब  पर आईटी सेल की हेड दिव्य स्पंदना ने उसका बचाव किया था। अब अपने इस ट्वीट से एक बार से राजनीति में उनके निम्न स्तर का पता चला है। वो एक  राष्ट्रीय पार्टी की सोशल मीडिया की हेड हैं उन्हें कोई भी ट्वीट करने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए।

Exit mobile version