योगी ने राजस्थान में बीजेपी की जीत के लिए राहुल की एक सभा को बताया काफी

योगी सपा

PC: Zee News

राजस्थान में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के सभी बड़े दिग्गज यहां ताल ठोके हुए हैं। बीजेपी के चुनाव प्रचार में इस बार सबसे खास बात यह है कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राजस्थान में खूब पसंद किया जा रहा है। योगी को यहां बीजेपी ने स्टार प्रचारक के तौर पर उतारा है। अपनी चुनावी रैलियों में योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरस रहे हैं। रैलियों में उन्हें सुनने वालों की भी भीड़ उमड़ रही है।

योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजस्थान के आमेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनियां के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे। अपने भाषण में योगी ने जनता को खूब लुभाया। यहां उन्होंने ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “आमेर से कांग्रेस की हार और भाजपा की सौ फीसदी जीत पक्की है। अगर हार की संभावना हुई तो राहुल गांधी की एक रैली बीजेपी की सीटें बढ़ाने में मदद करेगी।“ इस पर लोगों के खूब ठहाके लगे। जमकर तालियां बजीं। रैली में आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कांग्रेस पर राजस्थान को बीमारू राज्य बनाने का आरोप भी लगाया। आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस ने हिंदी भाषी राज्यों में सब से ज्यादा समय तक राज किया है और ये सब राज्य कांग्रेस की बीमारू प्रवृति का शिकार हुए हैं। कांग्रेस ने यहां विकास नहीं किया। राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में विकास हुआ है।”

कांग्रेस पर बरसते हुए योगी ने आगे कहा, “ कांग्रेस देश के शहीदों की शहादत का मजाक बनाती है। कांग्रेस आतंकियों और नक्सलियों का महिमांडन करती है। अब बापू का, महात्मा गांधी का सपना साकार हुआ है। बापू का सपना था, भारत को कांग्रेस मुक्त बनाना। अब हमें बजरंगी संकल्प लेना है। बजरंगी सकंल्प का मतलब राष्ट्र का निर्माण करना है और यह बीजेपी को जीता कर पूरा होगा।” 
योगी ने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटने का काम किया है। कांग्रेस के सीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करने पर योगी आदित्यनाथ का कहना था कि, “कांग्रेस के सीएम पद का कोई भी उम्मीदवार पक्का नहीं है। राजस्थान में रामेश्वर डूडी, सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट सीएम की दौड़ में लगे हुए हैं।” उन्होंने चुनावी सभा के दौरान इस बात का दावा भी किया कि मिज़ोरम में भी इस बार कमल खिलेगा।

दरअसल, योगी को स्टार प्रचारक बनाने में सबसे बड़े एक यह कारण भी था कि आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ ही नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े महंत भी हैं। वहीं राजस्थान की बड़ी आबादी पर नाथ संप्रदाय का प्रभाव है। राजस्थान में इस वक्त नाथ संप्रदाय के 46 बड़े मठ हैं। इन मठों का चूरू, सीकर, झुंझुनूं, मंडी, मंडावा, हनुमानगढ़, बीकानेर, रतनगढ़, जयपुर सहित कई और पड़ोसी जिलों में प्रभाव है। नाथ संप्रदाय का ओबीसी जातियों में खास प्रभाव माना जाता है। इन मठों ने राजस्थान के इन जिलों में बहुत से सामाजिक कार्य भी किए हैं जिसके कारण इन जिलों में ये काफी फेमस हैं।

बीजेपी का यह कदम एकदम सटीक भी साबित हुआ। जनता में योगी आदित्यनाथ को खूब पसंद  किया जा रहा है। खबरों की मानें, तो योगी के आने के घंटों पहले ही भीड़ आकर उनका इंतजार करने लगती है। यही कारण है कि इस बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान में बीजेपी के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे।

Exit mobile version