केजरीवाल पर कभी मिर्च अटैक हो रहा है तो कोई जिंदा कारतूस लेकर उनके सचिवालय तक पहुंच जा रहा है लेकिन सोचने वाली बात ये है कि आखिर ये सभी घटनाएं आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही क्यों हो रही हैं? अब इस राज से पर्दा खुद मिर्ची फेंकने वाले आरोपी ने ही कर दिया है। केजरीवाल पर मिर्ची अटैक करने वाले आरोपी अनिल शर्मा ने पुलिस से पूछताछ में कहा है कि आम आदमी पार्टी के ही नेताओं ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए उसे केजरीवाल पर मिर्ची फेंकने के लिए कहा था। आरोपी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
दरअसल, 20 नवंबर को दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर चिली पाउडर फेंका गया था। ये पाउडर केजरीवाल की आंखों में भी पड़ा था। इस दौरान धक्का-मुक्कू के बीच केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया था। पुलिस ने आरोपी को तुरंत एक्शन लेते हुए गिरफ्तार भी कर लिया था जिसका नाम अनिल शर्मा बताया गया था। ये अज्ञात शख्स नारायणा दिल्ली का रहने वाला है। जब ये हमला हुआ था तब आम आदमी पार्टी ने हमेशा की तरह ही इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बताया था। अब जांच में सामने आया है कि ये हमला खुद आम आदमी पार्टी की ही चाल थी जिससे वो एक बार फिर से चर्चा में आ सकें और जनता को गुमराह कर सहानुभूति बटोरने का एक जरिये था। बुधवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अभिलाष मलहोत्रा ने इस मामले पर कहा, सचिवालय में सुरक्षाचूक की कोई गुंजाईश ही नहीं है और अगर कहीं चूक हुई है तो इसकी जांच हो रही है। जबकि कोर्ट में आरोपी अनिल शर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि, ‘एक अज्ञात व्यक्ति ने सचिवालय में प्रवेश करने में मदद की थी और उसी व्यक्ति की वजह से मैं चेकिंग सिस्टम से बच गया था।’ आरोपी के बयान से ये तो साफ़ है कि मिर्ची पाउडर का अटैक एक चाल थी और इसके पीछे खुद आम आदमी पार्टी का ही कोई सदस्य है जिसने बड़ी चतुराई से इसे अंजाम दिया और ठीकरा भाजपा के सर पर फोड़ दिया।
केजरीवाल के साथ इस तरह की कई घटनाएं सामने आती रही हैं। कभी कोई ऑटो वाला उन्हें थप्पड़ जड़कर गुस्सा जाहिर कर देता है तो कभी कोई स्याही फेंक देता है। कभी कोई अंडा मार देता है तो कभी कोई उनपर मिर्च फेंक देता है। इससे भी गुस्सा ठंडा नहीं होता तो कभी किसी और बहाने लताड़ देता है। इस तरह से वो हमेशा सुर्खियों में बने ही रहते हैं। इसी तरह की एक नई और अजीबोगरीब घटना ने फिर से उन्हें सुर्खियों में लाकर मजाक का पात्र बना दिया है। जब उनसे मिलने गये एक शख्स के पास कारतूस मिला लेकिन उस शख्स का जाँच में दिया गया बयान बेहद अजीबोगरीब था। कुछ घटनाएं तो उनके कार्यों से नाराज लोगों के गुस्से की वजह से होती हैं तो कुछ का वो खुद ही अंजाम देते हैं और बड़ी सफाई से सभी का ठीकरा भाजपा पर मढ़ देते हैं। ये शर्मनाक है कि केजरीवाल की पार्टी अब चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह के पैंतरे अपनाना शर्मनाक है ये दर्शाता है कि वो खबरों में बने रहने के लिए किस हद तक जा सकते हैं।