जैसे-जैसे समय बीत रहा है कांग्रेस का अगस्ता कनेक्शन साफ-साफ झलकता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण कांग्रेस का मिशेल को बचाने का प्रयास करना और मिशेल की गिरफ्तारी से कांग्रेस में उठी बेचैनी है। दरअसल, जैसे ही भारत ने क्रिश्चियन मिशेल को यूएई से खींचकर सीबीआई की कस्टडी में सुपुर्द किया, कांग्रेस बेचैन हो उठी। कांग्रेस को डर है कि कहीं मिशेल अगस्ता कनेक्शन के कांग्रेस के सारे राज न उगल दे।
इसी डर से कांग्रेस ने तुरंत अपनी ओर से यूथ कांग्रेस के नेता एके जोसेफ को वकील के तौर पर खड़ा कर दिया। जैसे ही जोसेफ मिशेल के वकील बनकर कोर्ट पहुंचे तो ये खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। हालांकि कांग्रेस ने तुरंत स्थिति को भांप लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस एकदम से बैकफुट पर आ गई। फिर कांग्रेस ने तुरंत यू टर्न ले लिया। इसके लिए कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस के नेता एके जोसेफ को पार्टी और यूथ कांग्रेस के लीगल सेल पद से तुरंत हटा दिया। दूसरी ओर जोसेफ भी मिशेल के वकील बनने को अपना व्यक्तिगत मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया।
Amrish Ranjan Pandey, IYC, Spox: Aljo K Joseph appeared in his personal capacity. He didn't consult Youth Congress before appearing in the case. IYC does NOT endorse such actions.IYC has removed Aljo Joseph from IYC’s Legal Dept&expelled him from the party with immediate effect. pic.twitter.com/Vo5xJ5F8ok
— ANI (@ANI) December 5, 2018
इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता अंबरीश रंजन पांडेय ने इस मामले पर कहा,“अल्जो के. जोसेफ व्यक्तिगत तौर पर इस मामले में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने इस मामले में पेश होने के लिए यूथ कांग्रेस से कोई संपर्क नहीं किया था। इंडियन यूथ कांग्रेस उनके इस कदम का समर्थन नहीं करती है। इंडियन यूथ कांग्रेस ने अल्जो जोसेफ को इंडियन यूथ कांग्रेस के कानून विभाग से हटा दिया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी के निष्कासित कर दिया गया है।”
इस खबर के फैलते ही सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस की खिंचाई शुरू हो गई। लोग तरह-तरह के कॉमेन्ट्स करने लगे। कांग्रेस पर आफत पर आफत आने लगे।
Contrary to spin by propagandists, masquerading as journalists, that Aljo K Joseph appearing for #ChristianMichel is a self goal, it actually is a calculated moved by Gandhi family. 1) To tell Michel that 'we' are behind move, so hold on. 2) Message to judiciary, prosecution etc.
— Akhilesh Mishra (मोदी का परिवार) (@amishra77) December 5, 2018
हालांकि, एल्जो के जोसेफ को पद से हटाने के पीछे की वजह इस मामले में कई बड़े दिग्गजों के नाम सामने आने से बचाना है जो अपने पक्ष के सदस्य द्वारा मिशेल पर दबाव बनाना चाहते हैं जिससे वो पार्टी के बारे में कुछ न कहे। यही नहीं जोसेफ को हटाकर जहां कांग्रेस ने पब्लिक डोमेन में फजीहत होने से खुद को बचाया बल्कि जोसेफ के द्वारा मिशेल से सीधे संपर्क करने का मार्ग भी प्रशस्त किया है। इससे वो मिशेल से मिली जानकारी कांग्रेस पार्टी के हाई कमान तक पहुंचाने में कामयाब हो सकेंगे।
BOOM
Any guesses who is lawyer for Christian Michel ?
Mr @Aljokjoseph , National incharge, legal department, Indian youth congress (Youth wing of Cong led by #OutonBail @rahulgandhi ) pic.twitter.com/54UQGZaY3x
— Suresh Nakhua (Modi Ka Parivar) 🇮🇳 (@SureshNakhua) December 5, 2018
कांग्रेस यूथ ने ये कार्रवाई तब की जब बीजेपी के मुंबई यूनिट के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने जोसेफ वकील पर ट्वीट किया था। नखुआ ने ट्वीट में कहा था, “मिशेल की तरफ से उनके लिए कोर्ट में पेश होने वाले एल्जो के जोसेफ यूथ कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट के नैशनल इंचार्ज हैं।“
बता दें कि मिशेल को मंगलवार रात संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। उन्हें बुधवार को दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में सौंप दिया है।
#AgustaPatrakars — journalists paid from #ChristianMichel’s Rs 48 crore PR budget to write nice things about #AgustaWestland & parent #Finmeccanica during 2010-12 — will be less than delighted at Michel’s extradition. Check out those adulatory stories on Agusta VVIP choppers… https://t.co/W4H4XuOUka
— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) December 5, 2018
कांग्रेस नहीं चाहती थी कि मिशेल सीबीआई कस्टडी में आयें और मिशेल से सीधे संपर्क के तहत कांग्रेस ने अपनी व्यक्तिगत वकील नियुक्त किया। चूंकि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मीडिया के कुछ दिग्गज का भी नाम सामने आया इसीलिए मीडिया भी कांग्रेस के पक्ष में खबरें दिखा रही है और मिशेल पर खुलकर कुछ नहीं कह रही। दरअसल, इस मामले में केवल कांग्रेसी नेता ही नहीं, बल्कि कुछ बड़े पत्रकार भी सुप्रीम कोर्ट की रडार में आए थे। इन पत्रकारों पर भी सौदा करवाने की एवज में रिश्वत खाने का आरोप लगा है। यही वजह है कि मीडिया और कांग्रेस इस मामले में मिशेल पर अपने पक्ष के वकील को खड़ा किया और राजनीतिक स्टंट के तहत जोसेफ को पार्टी से भी निकाला।
अब, जबकि चुनाव नजदीक है। कांग्रेस सत्ता पाने के लिए मचल रही है। सत्ता के लिए वो किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है लेकिन एक के बाद एक आ रही आफतों से कांग्रेस टूटती जा रही है। अगस्ता वेस्टलैंड में किसी भी तरह के खुलासे से कांग्रेस के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं और उसके किये कराए पर भी पानी फिर सकता है। इसी चिंता और मुसीबतों में घिरी कांग्रेस अब समझ नहीं पा रही है कि अब आखिर करें तो करें क्या। इसके साथ मीडिया के कई बड़े संस्थान भी छवि खराब होने से डर रहे हैं कि कहीं उनकी सच्चाई बाहर न आ जाये। अब इस मामले में आगे के जांच में क्या बड़े खुलासे होंगे वो देखना दिलचस्प होगा।