योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना का पुराना नाम बहाल करने का रखा प्रस्ताव

योगी आदित्यनाथ तेलंगाना ओवैसी

PC: livedesh.in

आए दिन विवादित बयान देकर देश को आहत करने वाले असदुद्दीन ओवैसी को यूपी के सीएम और भाजपा के फायर ब्रैंड नेता योगी आदित्यनाथ ने जमकर लताड़ लगाई है। तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनी तो ओवैसी को ठीक वैसे ही भागना पड़ेगा जैसे निजाम को हैदराबाद से भागना पड़ा था। उनके इस बयान से एक ओर जहां ओवैसी सकते हमें हैं तो वहीं दूसरी ओर तेलंगाना की जनता में योगी के इस बयान के बाद उत्साह देखा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला…

दरअसल उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना के तंदूर में आयोजित चुनावी रैली में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो ओवैसी को ठीक उसी तरह तेलंगाना से भागना होगा, जैसे निजामों को हैदराबाद से बाहर भागना पड़ा था। राज्यों के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों में इस बार योगी आदित्यनाथ की काफी डिमांड रही है।

कौन है निजाम…

बता दें कि निजाम देश की आजादी के समय हैदराबाद का शासक था। वो नहीं चाहता था कि हैदराबाद का भारतीय गणराज्य में विलय हो लेकिन सरदार बल्लभ भाई पटेल की सूझबूझ और साहसिक कदम से निजाम को हैदराबाद छोड़कर जाना पड़ा था।

योगी जी ने ओवैसी को ऐसा क्यों कहा, आखिर कौन है यह ओवैसी…

ओवैसी हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम का मुखिया हैं। ओवैसी आए दिन देश विरोधी बातें करते रहते हैं। इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि  “चाहे मेरे गले पर चाकू रख दो, लेकिन मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।”  जबकि कई मौकों पर वो यहां तक कह चुके हैं कि मोदी मुल्क के प्रधानमंत्री होंगे, मेरे नहीं। मैं उन्हें अपना प्रधानमंत्री नहीं बोलूंगा।

ओवैसा का भाई अकबरुद्दीन भी बोलता रहता है भड़काऊ बोल…

वहीं ओवैसी के भाई अकबरु्द्दीन ओवैसी भी इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई बार बेहूदे बोल चुका है। अकबरुद्दीन प्रधामनंत्री मोदी से लेकर हिंदुओं पर भी आए दिन अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहता है।

हैदराबाद का नाम बदलकर होगा भाग्यनगर
 
वहीं दूसरी ओर योगी ने बीजेपी के सत्ता में आने के बाद हैदराबाद का नाम वापस फिर से भाग्य नगर करने का दावा किया है। दरअसल योगी जब से यूपी के सीएम बने हैं, उन्होंने यूपी के कई शहरों को उनके पुराने नाम देकर उनकी गरिमा को वापस लाने का काम किया है। इसके लिए उन्हें प्रदेश की जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने फैजाबाद का नाम अयोध्या, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, मुगल सराय जंक्शन का नाम दीन दयाल उपाध्याय, मिया बाजार का नाम माया बाजार, उर्दू बाजार का नाम हिंदी बाजार, अली बाजार का नाम आर्य बाजार वापस दिलाया था। योगी ने स्पष्ट कहा है कि आने वाले समय में हम अन्य शहरों की गरिमा भी वापस दिलाएंगे।

बीजेपी के इस घोषणा के बाद भी ओवैसी बंधुओं से प्रताड़ित लोगों में खुशी की लहर है। वैसे भी दिनों-दिन ज्यादातर राज्यों में योगी की रैलियों की मांग तेजी से बढ़ती ही जा रही है। जबकि वहीं दूसरी ओर दोनों ओवैसी बंधुओं की तड़प उनके अभद्र, अमर्यादित और आहत कर देने वाले भाषणों में झलक दिखती रहती है। ऐसे में जबसे योगी आदित्यनाथ तेलंगाना में प्रचार करने गए हैं, वहां की प्रताड़ित जनता योगी को खूब समर्थन दे रही है। योगी की सभाओं में खूब भीड़ भी जुट रही है।

अब ऐसे में, जब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मुंह से इतनी बड़ी घोषणा कर दी है तो इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकी यूपी की सीएम और बीजेपी के फायरब्रैंड नेता योगी आदित्यनाथ जो कहते हैं, वो करते भी हैं। योगी की सभाओं में उमड़ी भीड़ देखकर अब यही लगता है कि इस बार तेलंगाना में भी बीजेपी का डंका बजेगा।

Exit mobile version