छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नवनिर्वाचित 25 विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार!

मध्यप्रदेश कांग्रेस

PC: Navodaya Times

छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के बाद भी कांग्रेस अपनों में फंसती नजर आ रही है। चुनाव नतीजे आए तीन दिन बीत चले हैं। कल यानी 17 दिसंबर को राज्यपाल ने शपथ के लिए बुलाया भी है लेकिन अभी तक कांग्रेस आलाकमान छत्तीसगढ़ में सीएम की घोषणा नहीं कर पाई है। ऐसे में एक ओर जहां कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायकों में भी कई बातों को लेकर विद्रोह की खबरें आ रही हैं। राजस्थान पत्रिका की एक खबर के मुताबिक सीएम पद को लेकर नाराज चल रहे कांग्रेस के 25 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में सीएम पद की रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन उन सभी नामों में से किसी एक पर भी सभी विधायकों में सर्वसम्मति नहीं हो पा रही है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ताम्रध्वज साहू को सीएम बनाने की जानकारी लीक होने की खबर आई। खबरों की मानें तो ताम्रध्वज साहू के सीएम बनाने के निर्णय पर करीब 25 कांग्रेस विधायक विद्रोह पर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि, इन विधायकों ने एयरपोर्ट के पास एक प्रतिष्ठिक फर्म हाउस में बैठक की है और यहीं विधायकों ने विद्रोह करने का निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें, तो इन 25 विधायकों ने निर्णय लिया है कि, ताम्रध्वज के मुख्यमंत्री बनाए जाने की स्थिति में वे सभी पार्टी छोड़कर अजीत जोगी की पार्टी में जा सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के समर्थक भी आक्रोश में हैं। ताम्रध्वज साहू की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के विरोध में उन्होंने एयरपोर्ट पर जमकर नारेबाजी की। खबरों के अनुसार, भूपेश बघेल को सीएम न बनाए जाने की स्थिति में उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

उधर दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर बैठकों का दौर लगातार चल रहा है। वे सीएम कैंडिडेट को लेकर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। पार्टी में उठ रहे विद्रोह को शांत करने के लिए वे पूरी जद्दोजहद कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों की मंशा भांपने के लिए वे इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उनकी यह समस्या दूर होती नहीं दिख रही है क्योंकि सभी सीएम पद के दावेदारों के समर्थक व उनके विधायक अपने मनपसंद मुख्यमंत्री न मिलने पर सीधे पार्टी छोड़ने की धमकी देते दिख रहे हैं। ऐसे में अगर कुछ विधायक टूट गए और अजीत जोगी की पार्टी में शामिल हो गए तो कांग्रेस के लिए मुसीबत आ सकती है। क्योंकि ऐसी स्थिति में बीजेपी और अजीत जोगी की पार्टी मिलकर पासा पलट सकती है। संभावना है कि कांग्रेस अपने सीएम का ऐलान आज सकती है लेकिन छत्तीसगढ़ में अब आगे क्या होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह तो भविष्य ही बताएगा।

Exit mobile version