जरुरतमंदों के लिए त्वरित कार्रवाई करने के लिए जानी-जाने वाली मोदी सरकार ने एक बार फिर से कुछ ऐसा ही फैसला लिया है। मोदी सरकार ने बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की रेल यात्रा के दौरान सुविधा के लिए एक नया कदम उठाया है। रेल मंत्रालय ने महिला यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में महिला श्रेणी के तहत सीटों का कोटा बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभी तक यह कोटा 04 था। लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने नए निर्देश जारी किए हैं। जारी किए गए नए निर्देशों के अनुसार महिला कोटे के तहत आरक्षित सीटों की संख्या को 04 से बढ़ा कर 06 कर दिया है।
इसके लिए सभी जोनल रेलवे को निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। इस नए निर्देशों के तहत मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में महिलाओं के लिए 06 स्लीपर क्लास बर्थ आरक्षित होंगी जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों में 3 AC श्रेणी में 06 सीटें आरक्षित होंगी।
दरअसल वरिष्ठ नागरिकों समेत महिलाओं व गर्भवती महिलाओं को ऊपरी बर्थ पर चढ़ने-उतरने में काफी समस्याएं आती थीं। जिस वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने ये कदम उठाया है।
नए निर्देशों के क्रम में राजधानी, दुरंतो और वातानुकूलित ट्रेनों में भी महिलाओं के कोटे में 06 बर्थ का कोटा बढ़ाने का आदेश दिया गया है। सीनियर सिटीजन, 45 वर्ष से ऊपर वाली महिलाएं, गर्भवती महिला, या फिर अकेली यात्रा कर रही महिलाओं को सरकार के इस कदम का लाभ मिलेगा। इससे पहले राजधानी और दुरंतो के प्रत्येक कोच में 04 सीट कंबाइंड कैटेगरी में रिजर्व होती थीं। कम्बाइंड कैटेगरी में वरिष्ठ नागरिकों व गर्भवती महिलाएं शामिल होती हैं।
जारी किए गए नए निर्देशों के तहत स्लीपर बर्थ वाली सभी ट्रेनों के हर स्लीपर डिब्बे में 06 लोअर सीटें व 3AC श्रेणी के डिब्बे में 03 नीचे की सीटें वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। वहीं दूसरी ओर 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं या गर्भवती महिलाओं को इन सीटों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। राजधानी व दुरंतो जैसी वो रेलगाड़ियां, जो पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड हैं, उनमें भी महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 04 नीचे की सीटें आरक्षित होंगी। पहले इन ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए मात्र 03 सीटें ही आरक्षित थीं।
रेलवे की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है, “यह निर्णय लिया गया है सभी राजधानी/दुरंतो/ पूरी तरह एयर कंडीशंड ट्रेनों के थर्ड एसी में छह बर्थ महिला यात्रियों की उम्र, अकेले यात्रा करने या महिलाओं के साथ समूह में यात्रा करने के आधार पर उनके लिए आरक्षित होनी चाहिए।”
बता दें कि इससे पहले कई बार ऐसी खबरें आती थीं कि किसी गर्भवती महिला को ऊपरी बर्थ मिल गई या किसी बुजुर्ग को ऊपरी बर्थ मिली। ऐसे में सरकार ने इनकी तकलीफों पर एक्शन लेते हुए यह निर्णय लिया है।
अब सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं को सुविधा मिलेगी। क्योंकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि सीटों की संख्या कम होने से सभी जरूरतमंद बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं को नीचे की बर्थ नहीं मिल पाती थी। जिस वजह है उन्हें मजबूरी में ऊपर की बर्थ पर यात्रा करनी पड़ती थी। यात्रा के दौरान उन्हें वॉशरूम या किसी दूसरे काम से सीट से उतरने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सरकार के इस निर्णय से उन्हें इन समस्याओं से छुटकारा मिलता दिख रहा है।