राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम के दूसरे राउंड के रुझान सामने आ गए हैं। रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। इस बार राज्य में त्रिशंकु सरकार बनती दिखाई दे रही है। रुझानों में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा। रुझानों में बीजेपी और कांग्रस दोनों ही बहुमत के आंकड़े से पीछे दिखाई दे रही है। वहीं अन्य इस चुनाव में बड़ी भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं। रुझानों में अन्य को करीब 18 से 25 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। इस तरह इस बार के विधानसभा चुनाव में अन्य किंगमेकर की भुमिका में हैं।
दूसरे राउंड के रुझानों में नेटवर्क 18 राजस्थान के अनुसार बीजेपी 81, कांग्रेस 98 और अन्य 20 सीटों पर आगे चल रही है। एबीपी न्यूज के आंकड़े रुझानों में बीजेपी को 82 सीटों, कांग्रेस को 99 सीटों और अन्य को 18 सीटों पर आगे दिखा रहा है। इंडिया टीवी के अनुसार राज्य में बीजेपी 85, कांग्रेस 94 और अन्य 20 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एनडीटीवी के अनुसार बीजेपी 82, कांग्रेस 96, बीएसपी 3 और अन्य 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
इन रुझानों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि, राज्य में दोनों ही बड़ी पार्टियों द्वारा बहुतम का आंकड़ा छूना मुश्किल है। ऐसे में अन्य सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अन्य में इस समय निर्दलीय उम्मीद्वार सबसे ज्यादा हैं। ऐसे समय में बीजेपी और कांग्रेस के लिए अन्य को अपने पक्ष में करना सबसे महत्वपूर्ण है। जो पार्टी अन्य को अपने पक्ष में कर लेगी वही सूबे की सत्ता में रह पाएगी। देश भर में चुनावों में ऐसी परिस्थितियां जब भी पैदा होती आई है तब बीजेपी को ही सबसे ज्यादा फायदा होता रहा है। अमित शाह निर्दलियों और छोटी पार्टियों को अपने पक्ष में करके कई राज्यों में भाजपा की सरकार बनवा चुके हैं। ऐसे में राजस्थान में भी यह देखना दिलचस्प होगा कि, अमित शाह की चाणक्य नीति यहां कितनी कामयाब हो पाती है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो उसका इतिहास निर्दलियों और छोटी पार्टीयों को अपने पक्ष में करने में हमेशा बुरा ही रहा है।
इंडिया टीवी के आंकड़ों के अनुसार खबर लिखने तक राज्य में अन्य 23 सीटों पर आगे बताये जा रहे थे। इन 23 अन्य में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 4 सीटों पर बीएसपी 3 सीटों पर आप एक सीट पर, और निर्दलीय 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
वहीं राज्य की मौजूदा सीएम वसुंधरा राजे झालरापाटन में अभी तक के रुझानों के मुताबिक चौथे राउंड में 8845 वोटों से आगे चल रही हैं। उधर बीकानेर सीट से बीजेपी की सिद्धि कुमारी इस बार जीत की हैट्रिक बनाने को तैयार हैं। दो बार जीत का ताज पहन चुकी सिद्धि के सामने कांग्रेस की तरफ से नोखा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल झंवर उतरे थे। आरएलपी के हनुमान बेनीवाल की बात करें तो वे खींवसर से 3800 वोटों से आगे चल रहे हैं। भौगोलिक दृष्टि से देखें तो बीजेपी दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में आगे नजर आ रही है वहीं बाकी जगह कांग्रेस आगे नजर आ रही है। इस सब के बीच बीजेपी जीत को लेकर इतनी आश्वस्त नजर आ रही है कि पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशियों को जीतने के बाद तुरंत जयपुर पहुंचने के निर्देश भी दे दिए हैं। राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के अनुसार बीजेपी के लिए अमित शाह की जिम्मेदारी राज्य में अब बढ़ गई है। सत्ता की चाबी अपने हाथ में लेने में शाह सफल हो पाएंगे या नहीं यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।