हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस राजस्थान में 200 में से 99 सीटें जीतकर खुश हो ही रही थी कि राज्य की जनता ने पार्टी को झटका दे दिया है। राज्य के 8 जिलों की 9 सीटों पर हुए पंचायत उपचुनाव में से बीजेपी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को महज 4 सीटें ही मिली हैं। वहीं जिला परिषद के एक सदस्य का चुनाव परिणाम भी बीजेपी के पक्ष में गया है। इस तरह राज्य की जनता ने कांग्रेस के सत्ता में आने के 20 दिन बाद ही उसे झटका दे दिया है।
इन उपचुनावों के नतीजों में बीजेपी कांग्रेस से आगे रही है, जो यह बताता है कि राजस्थान में जनता का मूड कभी भी बदल सकता है। वह किसी भी नेता को अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर लाने का माद्दा रखती है। बता दें कि, पहले इन सीटों में से 3 पर बीजेपी, 6 पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय का कब्जा था। इस तरह देखें तो बीजेपी को पिछली बार की अपेक्षा काफी फायदा और कांग्रेस को नुकसान हुआ है।
इस उपचुनाव में भीलवाड़ा की मांडलगढ़ ,चुरू की बिदासर ,दौसा के लावणा,नागौर के मेड़ता और पाली जैतारण पंचायत समिति की एक-एक सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। बता दें कि, बिदासर, मेड़ता व जैतारण पर कांग्रेस और लवाण सीट पर निर्दलीय का कब्जा था। इस उपचुनाव में अब इन सीटों पर बीजेपी आ गई हैं। उधर धौलपुर के बाड़ी पंचायत समिति की तीनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है और साथ ही लाडपुरा सीट जो पहले बीजपी के पास थी, वह अब कांग्रेस के खाते में आ गई है। इस तरह बीजेपी ने अलवर जिला परिषद की एकमात्र सीट के साथ पंचायत समिति की 5 सीटों पर जीत हासिल की है।
उपचुनाव के परिणाम सामने आने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इसमें वसुंधरा ने कहा है, “उपचुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि, नई सरकार लोगों के विश्वास पर खरा नहीं उतरी है। महज 20 दिनों में सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है। कांग्रेस ने वादा किया था कि, 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर देंगे, लेकिन आज तक एक पैसे का कर्जा माफ नहीं किया है।” वहीं, कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि, हम हर छोटे-बड़े चुनाव को महत्व देते हैं और इस उपचुनाव की भी समीक्षा करेंगे।
इन उपचुनावों के परिणाम से स्पष्ट है कि, सत्तासीन कांग्रेस को मतदाताओें ने सत्ता में आते ही झटका दे दिया है। इन परिणामों के बाद अब 2019 में आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर राज्य के बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।