बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने

बीजेपी कार्यकर्ता गैंगरेप

PC: sunstartv

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से राजनीतिक का बेहद गिरा हुआ स्तर सामने आया है। यहां एक बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय एक महिला को चार नकाबपोश युवकों ने किडनैप कर लिया। युवकों ने महिला को बुधवार की शाम खरदाह के कल्याणी एक्सप्रेसवे के पास ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला का पति एक स्थानीय मंदिर में पुजारी भी हैं। महिला का पति बीजेपी का कार्यकर्ता भी है। पति ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया गया है।

महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी को बार-बार धमकी दी गई कि उसके पति के राजनीतिक संबंध रहे तो उसे जान से मार दिया जाएगा। हालांकि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। खरदाह थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब महिला बुधवार की शाम करीब 8 बजे अपने 12 साल के बेटे को उसके कोचिंग क्लास छोड़ने गयी थी। महिला ने बताया कि वो बेटे को कोचिंग छोड़ कर वापस आ रही थी। वो एक स्थानीय मंदिर के पास से गुजर रही थी। इसी बीच टॉवेल से चेहरा ढके दो युवकों ने पीछे से महिला पर हमला कर दिया। युवकों ने महिला को जकड़ लिया।

 महिला ने बताया कि उनमें से एक युवक ने महिला के मुंह दबाकर उसके शोर को शांत कर दिया। वहीं दूसरे युवक महिला को घसीटते हुए पास के ही निर्माणाधीन इमारत के पास ले गया। जहां पर उनके दो अन्य साथी पहले से ही मौजूद थे। महिला ने बताया कि जिसके बाद चारों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि मेरी पत्नी के साथ बेहद बर्बरतापूर्वक गैंगरेप किया गया है। दर्ज शिकायत के अनुसार चारों नकाबपोशों ने धमकी भी दी है कि अगर उसके पति ने बीजेपी कार्यकर्ता का कार्यभार नहीं छोड़ा और ज्यादा राजनीति की तो उसके पति को मार दिया जाएगा। 

वहीं दूसरी ओर तृणमूल पार्टी प्रमुख और पनिहटी विधायक निर्मल घोष इस मामले पर कार्रवाई करवाने की बजाय उल्टा ये आरोप लगाया कि हमारे खिलाफ बीजेपी षड़यंत्र कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक का ऐसे समय में ये बयान बताता है कि वो महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कितने जवाबदेह हैं। ऐसे समय में, जब एक महिला का सामूहिक बलात्कार कर दिया जाता है, उस समय उन्हें राजनीति सूझी रही है। उन्हें पीड़िता के परिवार के साथ खड़े होने की बजाय राजनैतिक बयान की पड़ी है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में इसे लेकर काफी रोष है। बीजेपी की राज्यस्तरीय टीम शुक्रवार से घटनास्थल का दौरा कर रही है। बैरकपोर कमिश्नरेट जोन 2 के डीसीपी आनंदा रॉय ने कहा कि हमें इस मामले पर शिकायत मिली है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।   

ये शर्मनाक है कि पश्चिम बंगाल में सत्ता के लिए पार्टियों के कार्यकर्ता इस स्तर पर गिर गये हैं कि एक महिला की आबरू के साथ खेलना भी उनके लिए राजनीति का हिस्सा बन गया है। इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ता संदीप घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।बीजेपी ने अपने नेता की कथित तौर पर हत्या का आरोप सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया था। अभी इस मामले के बाद बीजेपी कार्यकर्ता की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म तृणमूल कांग्रेस के निम्न स्तर की राजनीति को दर्शाता है।

Exit mobile version