ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का रोना रोने वाली कांग्रेस की गंदी राजनीति एक बार फिर से सामने आ गयी है। देश में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है का रोना रोने से मन नहीं भरा तो अब विदेश में जाकर कांग्रेस पार्टी भारत के लोकतंत्र की निष्पक्ष छवि पर बट्टा लगाने का काम कर रही है। चूंकि लोकसभा चुनाव पास है तो एक बार फिर से चुनाव से पहले ईवीएम में गड़बड़ी का रोना भी जरुरी है। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस पार्टी ने यही किया था लेकिन जीत के बाद नहीं कहा कि मशीन में गड़बड़ी है। जीत होती है तो मशीन ठीक है और हार हो तो मशीन से छेड़छाड़ की गयी है। अब इस पार्टी ने विदेश में जाकर रोना शुरू कर बहुत ही निम्न स्तर की राजनीति शुरू कर दी है। दरअसल, लंदन में ईवीएम हैकिंग को लेकर एक साइबर एक्सपर्ट सैयद शूजा ने बड़े बड़े दावे किये हैं लेकिन उसके पास अपने दावों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। ऐसा करके उसने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है।
Congress Leader Kapil Sibal attends EVM Hackathon in London
Athar Khan with the details #HaathWithHackathon pic.twitter.com/o9h3DVKK6F
— TIMES NOW (@TimesNow) January 21, 2019
दरअसल, अमेरिका में रहने वाले हैकर सैयद शुजा ने लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित की गयी प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि “भारत में साल 2014 के आम चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हैक की गई थी।” सैयद शुजा ने आगे कहा कि वो उस टीम का सदस्य है जिन्होंने भारत के ईवीएम को डिजाइन किया था। इसके अलावा सैयद शुजा ने हैकिंग से जुड़ी और भी बातें कही लेकिन इस पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सैयद शूजा ने अपना मुंह ढका हुआ था जिसका मतलब ये है कि वो अपनी पहचान को उजागर नहीं करना चाहता है। हैरानी तो तब हुई जब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल नज़र आये लेकिन वो वहां क्या कर रहे थे और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों गये थे? इस सवाल पर कांग्रेस ने कहा कि कपिल सिब्बल को जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से बुलावा आया था लेकिन इसके पीछे इस पार्टी का एजेंडा छुपा है। बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव हो या उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव या कर्नाटक का विधानसभा चुनाव कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने ईवीएम हैक को लेकर खूब राजनीति की थी।
All we're told:
1) 2014 Polls rigged for BJP
2) Reliance helped
3) Delhi Polls rigged for AAP
4) Munde & Lankesh killed as they knew it all
Congress who just won 3 states, not even mentioned. Why so Kapil Sibal?
Only thing that was missing in EVM Hack event was EVM hacking.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) January 21, 2019
कांग्रेस ईवीएम मशीन पर सवाल उठाती रही है लेकिन जब चुनाव आयोग ने इस पार्टी को चैलेंज दिया तो ये पुरानी पार्टी चुनाव आयोग के दफ्तर ही नहीं गयी। सबूत मांगे गये तो सबूत भी पेश करने में नाकाम रही। यहां तक कि पिछले साल हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ) के विधानसभा चुनाव से पहले भी मशीन से छेड़छाड़ का रोना रोया था लेकिन जीत के बाद कांग्रेस के विपरीत बीजेपी ने हार को स्वीकारा था। जब भी इस पार्टी की हार होती है ये ईवीएम पर सवाल उठाती है जब जीत तो मशीन सही है। ऐसा लगता है कि कांग्रेंस पार्टी ने साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा से हाथ मिला लिया है तभी तो अपने एक वरिष्ठ नेता को भी भेज दिया। मतलब एक हैकर आरोप लगाता है और कांग्रेस पार्टी के नेता तुरंत उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गये जो गंदी राजनीति को दर्शाता है। एक तरह से कांग्रेस पार्टी के लिए बीजेपी पर हमला करने का एक अच्छा अवसर मिल गया भले ही इसके सबूत न हो बस दावें हों देश की व्यवस्था पर सवाल उठे तो उठे इन्हें अपने एजेंडे से मतलब है। बता दें कि हैकर ने दावे तो किये लेकिन उसने ये भी कहा कि उसके पास अपने दावों को सच साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। यही नहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हैकर सैयद शुजा का प्रेस कॉन्फ्रेंस इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूरोप) के अध्यक्ष आशीष रे ने आयोजित की थी। ये वही हैं जिन्होंने लंदन में राहुल गांधी का कार्यक्रम आयोजित किया था। मतलब कि यहां भी कांग्रेस ईवीएम का रोना रो रही है और इसके लिए कपिल सिब्बल की उपस्तिथि में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी।
So @ashiscray who organised Rahul Gandhi's event in London has organised today's fake EVM hacked press conference in the presence of Kapil Sibal. pic.twitter.com/Pwaaf7xfvW
— Ankur Singh (Modi Ka Parivar) (@iAnkurSingh) January 21, 2019
So the #EVMHacking event was organised by "Indian Journalists' Association (Europe)". Ashis Ray is its President. You just need to scroll through his Twitter profile and Timeline to identify if he's a Journalist or just another Pidi. 😂 #EVMHackathon #CongBackedHackathon pic.twitter.com/FmUFdy0bje
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) January 21, 2019
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कांग्रेस को उसकी गंदी राजनीति के लिए लताड़ लगाई।
Does the Congress feel that the people are so gullible that they will swallow any garbage?
Insanity in the Congress party is increasingly becoming contagious— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 21, 2019
कांग्रेस के इस कदम की देशभर में आलोचना हो रही है यहां तक कि एक वरिष्ठ पत्रकार ने भी इसपर टिप्पणी की और कहा,
Every loser needs an alibi. If incumbents could fix EVMs like this, no govt will go out of power in India. You are right. It’s a diabolical bid to discredit a great democracy where voter percentage are among the highest, and rising… https://t.co/QzAfbKlKw0
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) January 21, 2019
कांग्रेस पार्टी ईवीएम मशीन की जगह बैलट पेपर की मांग उठाती रही है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि भारत को बैलट पेपर के युग में वापस चले जाना चाहिए और ईवीएम का त्याग कर देना चाहिए। बैलट पेपर के युग में राजनीतिक रूप से संवेदनशील राज्यों में चुनावी हेराफेरी के मामले सामने आते थे जिस कारण बार-बार चुनाव कराने पड़ते थे जबकि EVM से वोटिंग के बाद धांधली की घटनाओं में कमी आई है। बस यही हेरा फेरी इस पुरानी पार्टी को करने का अब मौका नहीं मिल रहा है जिस कारण ये पार्टी हताश हो गयी है। कांग्रेस पार्टी की इस गंदी राजनीति ने आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की व्यवस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। हैकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का शामिल होना इस पार्टी के समर्थन को दर्शाता है। लोकसभा चुनाव पास है तो इस पार्टी का फिर से वही पुराना राग शुरू हो गया है। हमारी मुख्यधारा की मीडिया ने भी इस खबर पर आंख मूंद कर भरोसा कर लिया। ये शर्मनाक है कि एक हैकर के दावे पर भारतीय मीडिया ने भी भरोसा कर लिया लेकिन जब हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के छक्के छुडाये थे यही मीडिया और कांग्रेस पार्टी सबूत मांग रही थी।