टाइम्स नाउ ने जारी किये जेएनयू मामले के 4 वीडियो क्लिप्स, साफ सुनाई दे रहे देशविरोधी नारे

जेएनयू टुकड़े टुकड़े वीडियो

PC: PC: Latestly.com

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने जेएनयू में ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग द्वारा लगाए गए देश विरोधी नारों के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में  कन्हैया कुमार और उमर खालिद सहित आठ अन्य लोगों आरोपी बताये गए हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई इस चार्जशीट पर कुछ वाम पत्रकार और वामपंथी संगठनों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने चार्जशीट को गलत बताया है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट को झूठा करार दिया है। लेकिन इसी बीच कुछ टीवी चैनलों ने कुछ वीडियो फुटेज जारी किए हैं। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर कन्हैया कुमार और उमर खालिद मौजूद हैं।

वीडियो में साफ-साफ सुनाई दे रहा है कि ये लोग आतंकी अफ़जल गुरू के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। वीडियो में, “हम क्या चाहते-आजादी”, “अफज़ल तेरे खून से, इंक़लाब आएगा”, “अफजल हम शर्मिंदा हैं-तेरे कातिल जिंदा हैं” “भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशांल्लाह इंशाल्लाह” जैसे नारे साफ सुनाई दे रहे हैं।

https://youtu.be/2YtnW6Z1gG8

जारी किए गए दूसरे वीडियो में उमर खालिद दिख रहे हैं। इस वीडियो में उमर खालिद आर्मी पर नारे लगा रहे हैं, “हल्ला बोल, हल्ला बोल, जोर-जोर से हल्ला बोल”, “हल्ला बोल-हल्ला बोल इंडियन आर्मी पर ऊंचा बोल”, “हल्ला बोल हल्ला बोल सीआरपीएफ पर हल्ला बोल”, “हल्ला बोल हल्ला बोल, राष्ट्रीय राइफल्स पर हल्ला बोल”, “हल्ला बोल हल्ला बोल, जोर-जोर से जोर जोर से ऊंचा बोल”, हल्ला बोल हल्ला बोल…

https://youtu.be/2YtnW6Z1gG8

इसके बाद तीसरे वीडियो का नंबर आता है। इस वीडियो में साफ-साफ सुना जा सकता है, “बंदूक के बल पे आजादी, संघर्षों वाली आजादी, आयी-आयी आजादी”

https://youtu.be/2YtnW6Z1gG8

इसके बाद चौथे क्लिप का नंबर आता है। इस क्लिप में सभी स्टूडेंट एक गोले में खड़े होकर नारे लगा रहे हैं, “रगड़ा रगड़ा रगड़ा दे रगड़ा, सीआरपीएफ को दे रगड़ा।”

https://youtu.be/2YtnW6Z1gG8

इन वीडियोज से एक बात तो स्पष्ट है कि जेएनयू के इस ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग ने देश विरोधी नारे लगाए थे। न सिर्फ नारे लगाए थे बल्कि पूरे देश को आहत भी किया था।

बता दें कि इससे पहले लेफ्ट मीडिया इस वीडियो को फेक वीडियो बता रही थी। उस समय इन ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग ने जी न्यूज पर झूठे वीडियो चलाने के आरोप भी लगाए थे। इसके बाद जी न्यूज के सुधीर चौधरी ने उस समय इन ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग पर मानहानि का मामला भी दर्ज कराया था। लेकिन अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। पुलिस की चार्जशीट और वीडियो से साफ पता चलता है कि ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग ने देश विरोधी नारे लगाए थे तो सुधीर चौधरी ने भी ट्विट करते हुए तंज कसा है।

खबरों के अनुसार, इन तमान नारों के बीच कुछ और भारत-विरोधी नारे लगे थे। ये नारे कुछ यूं थे…

दिल्ली पुलिस ने पूरी गहराई में जाकर इस मामले की जांच की है। जांच के बाद पुलिस में कुल 1200 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पुलिस ने डाक्यूमेन्ट्री, मौखिक गवाहों और इलेक्ट्रॉनिक गवाहों समेत तमाम तरह के गवाह और साक्ष्य पेश किए हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि जेएनयू में देश-विरोधी नारों समेत तमाम देशविरोधी हरकतें हुई थीं। इस चार्जशीट में पुलिस ने कई छात्रों, सेक्योरिटी गार्डों और अन्य लोगों के बयान शामिल किए हैं। पुलिस के पास मौजूद वीडियो में भी इस बात की पुष्टि हुई है।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि जेएनयू की ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग द्वारा की गई यह बेहूदगी और देश-विरोधी गतिविधियां आजाद भारत की अब तक की सबसे शर्मनाक घटना थी। इससे पूरे देश की प्रतिष्ठा के साथ-साथ पूरे देश की भावना को ठेस पहुंची थी। इसके बावजूद लेफ्ट-मीडिया ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंगे को बचाने में दिन-रात लगी है।

Exit mobile version